बिलासपुर: बिल्हा इलाके के पत्थर खान भाटा में एक साथ 2 सांप दिखाई पड़े. रहवासी इलाके में सांप देखकर लोग दहशत में आ गए. लोगों ने सांपों को भगाने की कोशिश भी की, लेकिन असफल रहे. ऐसे में मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची. टीम दो में से एक सांप पकड़ पाई. फिलहाल सांप को रहवासी इलाके से काफी दूर ले जाकर छोड़ दिया गया है. इधर काफी ढूंढने के बाद भी दूसरा सांप नहीं मिला, जिसके कारण लोगों में अब भी डर का माहौल है.
पुलिस ने की मदद
गौरतलब है कि जैसे ही पुलिस को सांप देखे जाने की जानकारी मिली, वो मौके पर पहुंची. पुलिस ने चकरभाठा से एक स्नेक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया और उसने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 10 फीट मोटे सांप को पकड़ लिया. लोगों ने पुलिस और स्नेक एक्सपर्ट को धन्यवाद दिया है.
पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 113 नए कोरोना पॉजिटिव, 84 हुए ठीक
सर्प विशेषज्ञ किशोर आडवाणी ने कहा कि सांप पर्यावरण के लिए बेहद हितकरी है. लोगों को इसे मारने से बचना चाहिए. सांपों की कई प्रजातियां आज विलुप्ति की कागार पर है, ऐसे में इन्हें संरक्षण की जरूरत है. स्नेक एक्सपर्ट ने कहा कि यह अच्छी बात है कि लोगों ने सांप को नहीं मारा और पुलिस को इसकी खबर दी. उन्होंने कहा कि लोगों की जागरूकता से ही सांपों के संरक्षण में मदद मिल सकेगी.