बिलासपुर: मस्तूरी पुलिस ने गावों से मवेशियों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने मवेशी तस्करों से 21 मवेशियों को बरामद किया है. मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस ने बरामद मवेशियों को गतौरा के गौशाला में रखा है.
दरअसल, मस्तूरी पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मवेशियों की तस्करी के फिराक में है. गांव के बाहर कंटेनर के जरिए तस्करी की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद जयरामनगर क्षेत्र के ग्राम भिलाईभाठा में एक कंटेनर में मवेशी लोड करते दो आरोपियों को पकड़ा गया.
आरोपियों में पेन्ड्री का साहेब लाल कुर्रे जिसने सभी मवेशी को इक्कठा किया था. साथ ही कंटेनर चालक अवतार सिंह शामिल है. दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. कंटेनर सहित मवेशियों की कीमत 7 लाख से अधिक बताई जा रही है.