बिलासपुर: आरोप है कि युवक ने दोस्ती का फायदा उठाकर युवती से दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद शादी का झांसा लेकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा. मामला सरकंडा पुलिस थाना का है. युवती के मुताबिक आरोपी युवक ने उसे पहले अपने घर बुलाया. फिर उसके कोल्डड्रिंक में मिलाकर नशीला पदार्थ पिला दिया, और बेहोशी की हालत में आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, जिसका उसने वीडियो भी बना लिया. बाद में उसी वीडियो को दिखाकर आरोपी ने युवती का यौन शोषण करना शुरू कर दिया.
पीड़िता का कहना है कि, जब उसने आरोपी के साथ संबंध बनाने पर ऐतराज जताया तो, युवक उसे शादी का झांसा दिया और एक साल तक युवती का यौन शोषण किया. इस बीच आरोपी का एक दोस्त भी युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा. युवती के मना करने पर आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देता था.
शादी का झांसा देकर चचेरी बहन से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों की तलाश जारी
मामले में पीड़िता ने सरकंडा पुलिस थाना में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इसके बाद आरोपी युवक अंकित और पुखराज साहू फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कर लिया है.