बिलासपुर : सरजू बगीचा इलाके में हर गली मोहल्ले की तरह यहां भी स्ट्रीट डॉग बड़ी संख्या में है. यहां आसपास के लोगों की दया पर ये लावारिस कुत्तों को खाना पानी मिलता है. जिससे इनकी संख्या तो बढ़ रही है. साथ ही ये लावारिस कुत्ते मिलने वाले खाने के बदले इलाके की रक्षा करते हैं और बाहरी व्यक्ति के आने पर उसे भगाते हैं. कुत्तों के इस वफादारी से इलाके में बाहरी लोगों का प्रवेश नही होता है जिससे चोरियां भी नहीं के बराबर होती है.
कुत्तों को दिया गया जहर : सड़क पर रहने वाले कुत्तों को किसी ने खाने जहर मिलाकर दे (Case of kill dogs by poison ) दिया. जिससे इनकी मौत हो रही है. मामला पिछले सप्ताह 18 अक्टूबर की है. सरजू बगीचा में रहने वाले कुत्तों को किसी के द्वारा खाने में जहर मिला कर दे दिया गया था, जिससे 4 कुत्तों की उसी दिन मौत हो गई. अब भी बड़ी संख्या में इलाके के कुत्ते जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कानन जू से ATR शिफ्ट किए जाएंगे चीतल
इलाज के अभाव में हो रही मौत : 18 अक्टूबर को कुत्तों के साथ हुई घटना के बाद क्षेत्र के एनिमल लवर्स ने इसकी सूचना नगर निगम को दी थी, तब निगम के सफाई कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर मृत कुत्तों के शवों का अंतिम संस्कार किया.लेकिन बीमार पड़े कुत्तों को वही छोड़ दिया गया था. अब इलाज के अभाव में इनकी भी मौत हो सकती है. निगम के रवैये से एनिमल लवर्स शगुफ्ता परवीन, एम संतोष, भारत और निधि तिवारी जैसे कई और लोग भी परेशान है. अब ये लोग इस मामले की शिकायत पुलिस में करने की तैयारी कर रहे (animal lovers anger in Bilaspur) हैं.