बिलासपुर: नगर निगम बिलासपुर के वार्ड नबर 11 सिरगिट्टी के कांग्रेस पार्षद रवि साहू के साथ मारपीट का मामला अब गरमाने लग है. पार्षद की शिकायत को 4 दिन बीत गए हैं. लेकिन अब तक मारपीट के मामले में दोषियों के विरुद्ध पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इससे नाराज कई वार्डों से कांग्रेस पार्षद के प्रतिनिधिमंडल ने आईजी और एसपी कार्यालय पहुंचकर मारपीट करने वाले अरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
यह है मामला: दरअसल बीते कुछ दिन पूर्व वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद रवि साहू को घर से बाहर निकाल कर मारपीट करने का मामला सामने आया था. जिस पर रवि साहू ने थाना सिरगिट्टी में एफआईआर भी दर्ज कराया है. लेकिन 4 दिन होने को है सिरगिट्टी पुलिस ने अब तक कोई कारवाई आरोपियों के खिलाफ नहीं की है.
पीड़ित पार्षद रवि साहू ने बताया कि "वार्ड के कुछ लोग कॉलोनी में सड़क बनाने की मांग पर इनके घर पहुंचे और विवाद करते हुए इनके साथ ना केवल बुरी तरह मारपीट की. बल्कि इनकी पत्नी को भी जातिसूचक गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया".
कांग्रेस पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल आया समर्थन में: इससे नाराज अलग अलग वार्डों के पार्षद प्रतिनिधि मंडल ने मामले की शिकायत एसपी व आईजी कार्यालय में की. वहीं साथ मे पहुंचे पार्षदों ने कहा. जब जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं तो फिर पुलिस से आमजन सुरक्षा की क्या उम्मीद रखें.
कार्रवाई नहीं हुई तो दे देंगे इस्तीफा: पार्षद रवि साहू के समर्थन में पहुंचे सभी पार्षद प्रतिनिधियों ने कहा. अगर दोषियों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई नहीं हुई तो वह पार्षद पद से इस्तीफा दे देंगे. जिस पर एसपी ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने की बात कही.