गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: सहकारी समिति खोडरी धान खरीदी केंद्र में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. जिसमें धान खरीदी केंद्र के पूर्व कंप्यूटर ऑपरेटर पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप है. कंप्यूटर ऑपरेटर पर 20 किसानों से फर्जी ऑनलाइन डाटा एंट्री कर, 28 लाख 46 हजार 683 रुपये गबन करने का आरोप है.
मामले का खुलासा होने पर प्रशासन ने धान खरीदी केंद्र के पूर्व कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश वस्त्रकार और समिति प्रबंधक मोहनलाल मरावी के खिलाफ गौरेला थाने में अपराध दर्ज कराया है. जिसमें पुलिस आईपीसी की धारा 420 (34) के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
पढ़ें: 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने से मुकर रही केंद्र सरकार: रविंद्र चौबे
समिति प्रबंधन से सांठगांठ का आरोप
गौरेला ब्लॉक के सहकारी समिति खोडरी में पूर्व कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश वस्त्रकार ने समिति प्रबंधक मोहनलाल मरावी से सांठगांठ कर 1 जनवरी 2021 से 5 जनवरी 2021 तक 20 किसानों के नाम से फर्जी धान बिक्री का ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज कर दिया. जबकि वास्तविकता में किसानों ने धान खरीदी केंद्र में धान बेचा ही नहीं है. इसके बावजूद दिनेश वस्त्रकार ने फर्जीवाड़ा करते हुए करीब 1 हजार 510.40 क्विंटल धान का रिकॉर्ड में चढ़ा दिया.
मोहनलाल की आईडी से दर्ज हुआ रिकॉर्ड
कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश वस्त्रकार ने चालाकी से समिति प्रबंधक मोहनलाल मरावी का आईडी पासवर्ड उपयोग किया. फिर उसके साथ सांठगांठ करते हुए 1 जनवरी को 9 किसानों के नाम पर 881.20 क्विंटल धान, 4 जनवरी को 3 किसानों से 173.20 क्विंटल धान और 5 जनवरी को 8 किसानों से 456 क्विंटल धान खरीदी दर्शाया. इस प्रकार उसने धान खरीदी में गड़बड़ी की.