ETV Bharat / state

Bilaspur Accident शादी में पहुंचे मेहमान के 2 बच्चों को कार ने कुचला, 1 की मौत - Weeds in marriage ceremony in Bilaspur

car crushed children बिलासपुर में तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों को कुचल दिया. हादसे में 4 साल के बच्चे की मौत हो गई. 7 साल के बच्चे की हालत गंभीर है. पुलिस आरोपी कार ड्राइवर की तलाश कर रही है. Child died in Bilaspur road accident

Bilaspur Accident
बिलासपुर में कार ने बच्चों को कुचला
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 12:35 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 1:36 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में इस समय शादी का सीजन चल रहा है. बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में भी एक परिवार के घर शादी की शहनाई गूंज रही थी लेकिन इसी दौरान ऐसा हादसा हुआ कि शादी की खुशियां मातम में बदल गई. यहां शादी समारोह में शामिल होने आए एक परिवार के 2 बच्चों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. दूसरा बच्चे की हालत गंभीर है. कार चालक फरार है.

बिलासपुर में शादी समारोह में मातम: सकरी थाना क्षेत्र के गांव हाफा के दैहानपारा में सूर्यवंशी परिवार में दो बेटियों की शादी हो रही थी. सोमवार को दोनों की बारात पहुंचने वाली थी. शादी समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में घर परिवार और दूर के रिश्तेदार पहुंचे हुए थे. बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. इसी दौरान उसलापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार, सीजी 10 एएल 8087 के ड्राइवर ने 4 साल के राघव सूर्यवंशी और 7 साल के अनिक सूर्यवंशी को कुचल दिया. हादसे में दोनों बच्चे गंभीर घायल हो गए.

Bilaspur: महिला ने टीआई पर लगाया मारपीट का आरोप, एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की लगाई गुहार

कार के कुचलने से बच्चे की मौत: हादसे के बाद शादी के काम के बिजी परिवार के लोग दौड़े दौड़े घर पहुंचे और बच्चों को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन राघव सूर्यवंशी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अनिक सूर्यवंशी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में इस समय शादी का सीजन चल रहा है. बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में भी एक परिवार के घर शादी की शहनाई गूंज रही थी लेकिन इसी दौरान ऐसा हादसा हुआ कि शादी की खुशियां मातम में बदल गई. यहां शादी समारोह में शामिल होने आए एक परिवार के 2 बच्चों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. दूसरा बच्चे की हालत गंभीर है. कार चालक फरार है.

बिलासपुर में शादी समारोह में मातम: सकरी थाना क्षेत्र के गांव हाफा के दैहानपारा में सूर्यवंशी परिवार में दो बेटियों की शादी हो रही थी. सोमवार को दोनों की बारात पहुंचने वाली थी. शादी समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में घर परिवार और दूर के रिश्तेदार पहुंचे हुए थे. बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. इसी दौरान उसलापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार, सीजी 10 एएल 8087 के ड्राइवर ने 4 साल के राघव सूर्यवंशी और 7 साल के अनिक सूर्यवंशी को कुचल दिया. हादसे में दोनों बच्चे गंभीर घायल हो गए.

Bilaspur: महिला ने टीआई पर लगाया मारपीट का आरोप, एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की लगाई गुहार

कार के कुचलने से बच्चे की मौत: हादसे के बाद शादी के काम के बिजी परिवार के लोग दौड़े दौड़े घर पहुंचे और बच्चों को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन राघव सूर्यवंशी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अनिक सूर्यवंशी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Apr 25, 2023, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.