बिलासपुर: बिल्हा विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए सोमवार को आखिरी दिन था. जसमें सभी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. बिल्हा जनपद में कुल 25 सदस्य निर्वाचित होने हैं. जिनमें से बिल्हा विधानसभा में 12 सीट, बेलतरा विधानसभा में 12 सीट, मस्तूरी विधानसभा के 1 सीट, कुल 25 सीटों पर जनपद सदस्यों का चयन होना है.
25 सीटों के लिए अब तक लगभग 65 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. गौरतलब है कि बिल्हा जनपद क्षेत्र में 125 ग्राम पंचायतें हैं. जिनमें 1,774 पंच, 123 सरपंच चुना जाना है. सोमवार को प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ ब्लॉक मुख्यालय में दिन भर जुटे रहे.
फार्म में तत्परता दिखा रहे प्रत्याशी: निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया है कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया नियमानुसार पूरी की जा रही है. वहीं अभ्यर्थी भी नामांकन फार्म जमा करने में तत्पर नजर आ रहे हैं. अब देखना होगा कि पंचायत चुनाव में किसका पलड़ा ज्यादा भारी होता है.
बिल्हा में आरक्षण की स्थिति
अगर आरक्षण की बात की जाए तो जनपद सदस्यों के लिए जहां 9 सीट सामान्य के लिए आरक्षित है, वहीं OBC के लिए 6, अनुसूचित जाति के लिए 7 और अनुसूचित जनजाति के लिए 3 सीटें आरक्षित है.