ETV Bharat / state

तखतपुर : विभाग की लापरवाही से नहर का पानी हो रहा बर्बाद - नहर का पानी बर्बाद

विभाग की लापरवाही की वजह से किसानों के खेतों तक पहुंचने वाला नहर का पानी बर्बाद हो रहा है.

Canal water is being wasted
नहर का पानी बर्बाद
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 10:34 AM IST

Updated : Nov 30, 2019, 3:03 PM IST

तखतपुर/बिलासपुर : जलसंसाधन और सिंचाई विभाग की लापरवाही से नहर का पानी का बर्बाद हो रहा है. लोग नहर बीच से काटकर पानी का दुरुपयोग कर रहे हैं. जिसपर विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

नहर का पानी बर्बाद

तखतपुर के करनकापा पंचायत में मनियारी नदी पोड़ी से पडरिया तक जाती है. जिस पर नहर बनाए गई है. इन नहरों को जगह-जगह से बंद कर दिशा मोड़ दी गई है, जिसकी वजह से नहर से बहने वाले पानी का दुरुपयोग हो रहा है.

पढ़ें : रायपुर: महिला ने खुद को आग लगा की आत्महत्या
इस मामले पर एसडीओ ने कार्रवाई करने की बात कही है.

तखतपुर/बिलासपुर : जलसंसाधन और सिंचाई विभाग की लापरवाही से नहर का पानी का बर्बाद हो रहा है. लोग नहर बीच से काटकर पानी का दुरुपयोग कर रहे हैं. जिसपर विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

नहर का पानी बर्बाद

तखतपुर के करनकापा पंचायत में मनियारी नदी पोड़ी से पडरिया तक जाती है. जिस पर नहर बनाए गई है. इन नहरों को जगह-जगह से बंद कर दिशा मोड़ दी गई है, जिसकी वजह से नहर से बहने वाले पानी का दुरुपयोग हो रहा है.

पढ़ें : रायपुर: महिला ने खुद को आग लगा की आत्महत्या
इस मामले पर एसडीओ ने कार्रवाई करने की बात कही है.

Intro:तखतपुर विधान सभा के जल संसाधन एवं सिंचाई विभाग की लापरवाही से नहर का पानी का बर्बाद, नहर का पार काटकर हो रहा दुरूपयोग, विडियो से मचा हंगामा। Body:तखतपुर विधान सभा के करनकापा पंचायत में मनियारी नदी में से पोडी से पडरिया तक पहुँच
नहर को खोदकर पानी दूसरी ओर बहा कर बर्बाद किया जा रहा है। या कहें तो नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
आपके जानकारी के लिए बता दें कि जल संसाधन एवं सिंचाई विभाग तखतपुर के अधिकारियों की मनमानी रवैये से क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से नहर और एनीकट का पानी बर्बाद होता रहा है जिससे आसपास नहर नदी में पानी संकट बना हुआ है। इस विषय में विभाग की जानकारी के बाद भी समस्या जसतस बना हुआ है।
हालांकि यह पानी विभाग की सही देख रेख से किसानों के रबी दलहन के लिए लाभदायक है परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे अनियमितता से शासन के सुशासन का अंदाज़ा लगा सकते हैं। Conclusion:तखतपुर जल संसाधन एवं सिंचाई विभाग एस एल द्विवेदी
एस डी ओ ने फोन पर कहा मैं रायपुर मिटिंग में हूँ, तत्काल कार्रवाई करने की बात कहा है ।

रिपोर्ट नरेन्द्र ध्रुव तखतपुर बिलासपुर।
Last Updated : Nov 30, 2019, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.