तखतपुर/बिलासपुर : जलसंसाधन और सिंचाई विभाग की लापरवाही से नहर का पानी का बर्बाद हो रहा है. लोग नहर बीच से काटकर पानी का दुरुपयोग कर रहे हैं. जिसपर विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
तखतपुर के करनकापा पंचायत में मनियारी नदी पोड़ी से पडरिया तक जाती है. जिस पर नहर बनाए गई है. इन नहरों को जगह-जगह से बंद कर दिशा मोड़ दी गई है, जिसकी वजह से नहर से बहने वाले पानी का दुरुपयोग हो रहा है.
पढ़ें : रायपुर: महिला ने खुद को आग लगा की आत्महत्या
इस मामले पर एसडीओ ने कार्रवाई करने की बात कही है.