रायगढ़ : सट्टा और जुआ के लत ने एक व्यवसायी की जिंदगी छीन ली है.व्यवसायी ने लाखों रुपए का कर्ज हो जाने के बाद आत्महत्या की है. मिली जानकारी के अनुसार जुआ सट्टा में लाखों रूपए का कर्जदार होने के कारण व्यापारी मयंक मित्तल तनाव में रहने लगा था.इस तनाव से वो अपने आप को उबार नहीं सका और आखिरकार उसने मौत का रास्ता चुन (businessman mayank mittal commits suicide) लिया.
गोदाम के पीछे लगाई फांसी : मयंक मित्तल ने घर के पीछे गोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार को मृतक मयंक मित्तल के निवास मालधक्का के पास से काया घाट मुक्ति धाम तक अंतिम यात्रा निकाली गई. अंतिम यात्रा में शहर के सैकड़ों लोग शामिल हुए. शवयात्रा में शामिल लोगों ने हाथों में जुआ और सट्टे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की तख्ती ले रखी थी.
ये भी पढ़ें : रायगढ़ में सब्जी व्यापारी से लूट
जुआ और सट्टे का विरोध : तख्ती लेकर सैंकड़ों लोगों ने जुआ सट्टा पर लगाम लगाने की मांग की (raigarh Traders opposed gambling betting) है. शवयात्रा के दौरान जुआ-सट्टा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखने को मिला. क्रिकेट सट्टा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और मित्तल परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग भी की गई. वहीं उक्त मामले में पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है.businessman commits suicide in raigarh