ETV Bharat / state

Bilaspur Bus Accident : मस्तूरी में बारातियों से भरी बस पलटने से मचा हाहाकार - एएसपी ग्रामीण राहुल देव

बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी बस पलट गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मंगलवार देर रात करीब 2 बजे बाराद्वार से बाराती बस पाली गांव की तरफ आ रही थी, उसी दौरान एक्सिडेंट हुआ है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Bilaspur Bus Accident
मस्तूरी में बारातियों से भरी बस पलटी
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 4:47 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 7:54 PM IST

बिलासपुर : एएसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने बताया कि ''मस्तूरी थाना क्षेत्र के पाराघाट टोल प्लाजा के पास मंगलवार रात एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस दुर्घटना के समय बस में करीब 35 से 40 बाराती सवार थे. 3 से 4 लोगों को गंभीर चोट आई है. बस पलटने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा.''

कब हुआ हादसा : बाराद्वार ठठारी से पाली के सिल्ली गांव में वैवाहिक कार्यक्रम से 35 से 40 बाराती गये हुए थे. वापस बिलासपुर लौटते समय बस ड्राइवर तेज रफ्तार बस को काबू में नहीं कर पाया. बारातियों से भरी बस पाराघाट टोल प्लाजा के पास हाईवे में पलट गई.

पहले भी तेज रफ्तार के कारण हो चुके हैं हादसे : इससे पहले भी बिलासपुर जिले के कोटा बेलगहना रोड पर केंदा घाट के पास बस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई थी. सवारियों के अनुसार ड्राइवर की आंख लग जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसमें करीब 25 से 30 यात्रियों को चोटें आई थीं. सभी घायलों को डायल 112 की मदद से उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर के सेंदरी में तेज रफ्तार बस का कहर

यूपी से वापस आ रही बस भी पलटी थी : 21 फरवरी को अयोध्या से रायपुर जा रही वेंकटनगर और गौरेला के बीच में लालपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई थी . घटना के समय बस में 60 से 70 यात्री सवार थे. घटना सुबह 5 बजे हुई थी.इस हादसे में 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिनमें 2 बच्चे, 3 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल थे. सभी गंभीर घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.बस अयोध्या के नरेश ट्रेवल्स की थी. घायलों में कौन यात्री कहां का है इस बात की जानकारी लेकर परिजनों को सूचित किया गया था.इस बस में सवार सभी लोग रायपुर के थे.जो अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे.लेकिन घर वापसी से पहले ही बस पलट गई.

मस्तूरी में बारातियों से भरी बस पलटने से मचा हाहाकार

बिलासपुर : एएसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने बताया कि ''मस्तूरी थाना क्षेत्र के पाराघाट टोल प्लाजा के पास मंगलवार रात एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस दुर्घटना के समय बस में करीब 35 से 40 बाराती सवार थे. 3 से 4 लोगों को गंभीर चोट आई है. बस पलटने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा.''

कब हुआ हादसा : बाराद्वार ठठारी से पाली के सिल्ली गांव में वैवाहिक कार्यक्रम से 35 से 40 बाराती गये हुए थे. वापस बिलासपुर लौटते समय बस ड्राइवर तेज रफ्तार बस को काबू में नहीं कर पाया. बारातियों से भरी बस पाराघाट टोल प्लाजा के पास हाईवे में पलट गई.

पहले भी तेज रफ्तार के कारण हो चुके हैं हादसे : इससे पहले भी बिलासपुर जिले के कोटा बेलगहना रोड पर केंदा घाट के पास बस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई थी. सवारियों के अनुसार ड्राइवर की आंख लग जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसमें करीब 25 से 30 यात्रियों को चोटें आई थीं. सभी घायलों को डायल 112 की मदद से उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर के सेंदरी में तेज रफ्तार बस का कहर

यूपी से वापस आ रही बस भी पलटी थी : 21 फरवरी को अयोध्या से रायपुर जा रही वेंकटनगर और गौरेला के बीच में लालपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई थी . घटना के समय बस में 60 से 70 यात्री सवार थे. घटना सुबह 5 बजे हुई थी.इस हादसे में 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिनमें 2 बच्चे, 3 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल थे. सभी गंभीर घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.बस अयोध्या के नरेश ट्रेवल्स की थी. घायलों में कौन यात्री कहां का है इस बात की जानकारी लेकर परिजनों को सूचित किया गया था.इस बस में सवार सभी लोग रायपुर के थे.जो अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे.लेकिन घर वापसी से पहले ही बस पलट गई.

Last Updated : Mar 1, 2023, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.