ETV Bharat / state

होने वाला जीजा ही निकला लापता प्रियांशु का हत्यारा

रविवार सुबह पचपेड़ी नाका में जिस बच्चे का अपहरण किया गया था, उसका शव बरामद किया गया है. बच्चे का हत्यारा कोई और नहीं, उसका होने वाला जीजा ही है.

brother-in-law turned out to be the killer of Priyanshu
जीजा निकला प्रियांशु का हत्यारा
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 1:47 AM IST

Updated : Feb 8, 2021, 7:09 AM IST

बिलासपुर: पचपेड़ी गांव में जिस बच्चे का अपहरण किया गया था, पुलिस ने उसका शव बरामद किया है. हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि बच्चे का होने वाला जीजा निकला है.

रविवार सुबह बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया था. बच्चे का नाम प्रियांशु था, जो घर के बाहर खेल रहा था. तभी बाइक सवार नकाबपोश बदमाश अपहरण कर उसे अपने साथ ले गए. बच्चे के अपहरण के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन शाम को दुखद खबर सामने आई.

अपहरण के बाद मासूम की हत्या

पुलिस ने बताया कि प्रियांशु का शव पचपेड़ी कन्या छात्रावास मैदान से बरामद किया गया है. उसका अपहरण कर हत्या करने का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि उसका होने वाला जीजा ही है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ओम नायक ने अपहरण कर बच्चे की हत्या की बात कबूल की है.

बच्चे का होने वाला जीजा निकला हत्यारा

पुलिस ने बताया कि गुमराह करने के लिए आरोपी ने मृतक के घरवालों और पुलिस को अपहरण की झूठी कहानी बताई. मासूम प्रियांशु का मुंह दबाकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

पढ़ें: बिलासपुर : घर के पास खेल रहे बच्चे का बदमाशों ने किया अपहरण

बाइक से आए थे नकाबपोश

बच्चे के पिता पुनीत नायक ने बताया कि उनकी बेटी को रविवार को लड़के वाले देखने आने वाले थे. सभी घर के सदस्य उसी में व्यस्त थे. जब बच्चे की मां बच्चे को नाश्ता कराने के लिए ढूंढने गई, तब वो घर के बाहर नहीं मिला. आसपास ढूंढने पर कुछ लोगों ने बताया कि दो नकाबपोश बाइक से आए और बच्चे को उठा ले गए.

लंबे समय से परिचित था आरोपी

आरोपी प्रियांशु के परिवार से काफी समय से परिचित था. आरोपी पिछले करीब 1 महीने से पचपेड़ी गांव में ही अपनी बड़ी मां के घर पर रहता था. प्रियांशु आरोपी के साथ खेलता भी था. उसके साथ उसकी बड़ी मां के घर भी आता-जाता रहता था.

घर वालों को नहीं बताई थी लड़की देखने जाने की बात

आरोपी ने अपने घरवालों को लड़की देखने जाने के बारे में नहीं बताया था. आरोपी फिलहाल खेल-खेल में विवाद होने पर बच्चे की हत्या करने की बात बता रहा है. वास्तविक कारण जानने के लिए पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

बिलासपुर: पचपेड़ी गांव में जिस बच्चे का अपहरण किया गया था, पुलिस ने उसका शव बरामद किया है. हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि बच्चे का होने वाला जीजा निकला है.

रविवार सुबह बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया था. बच्चे का नाम प्रियांशु था, जो घर के बाहर खेल रहा था. तभी बाइक सवार नकाबपोश बदमाश अपहरण कर उसे अपने साथ ले गए. बच्चे के अपहरण के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन शाम को दुखद खबर सामने आई.

अपहरण के बाद मासूम की हत्या

पुलिस ने बताया कि प्रियांशु का शव पचपेड़ी कन्या छात्रावास मैदान से बरामद किया गया है. उसका अपहरण कर हत्या करने का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि उसका होने वाला जीजा ही है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ओम नायक ने अपहरण कर बच्चे की हत्या की बात कबूल की है.

बच्चे का होने वाला जीजा निकला हत्यारा

पुलिस ने बताया कि गुमराह करने के लिए आरोपी ने मृतक के घरवालों और पुलिस को अपहरण की झूठी कहानी बताई. मासूम प्रियांशु का मुंह दबाकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

पढ़ें: बिलासपुर : घर के पास खेल रहे बच्चे का बदमाशों ने किया अपहरण

बाइक से आए थे नकाबपोश

बच्चे के पिता पुनीत नायक ने बताया कि उनकी बेटी को रविवार को लड़के वाले देखने आने वाले थे. सभी घर के सदस्य उसी में व्यस्त थे. जब बच्चे की मां बच्चे को नाश्ता कराने के लिए ढूंढने गई, तब वो घर के बाहर नहीं मिला. आसपास ढूंढने पर कुछ लोगों ने बताया कि दो नकाबपोश बाइक से आए और बच्चे को उठा ले गए.

लंबे समय से परिचित था आरोपी

आरोपी प्रियांशु के परिवार से काफी समय से परिचित था. आरोपी पिछले करीब 1 महीने से पचपेड़ी गांव में ही अपनी बड़ी मां के घर पर रहता था. प्रियांशु आरोपी के साथ खेलता भी था. उसके साथ उसकी बड़ी मां के घर भी आता-जाता रहता था.

घर वालों को नहीं बताई थी लड़की देखने जाने की बात

आरोपी ने अपने घरवालों को लड़की देखने जाने के बारे में नहीं बताया था. आरोपी फिलहाल खेल-खेल में विवाद होने पर बच्चे की हत्या करने की बात बता रहा है. वास्तविक कारण जानने के लिए पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Feb 8, 2021, 7:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.