ETV Bharat / state

बिलासपुर में वरमाला के बाद पोस्टर लेकर खड़े हो गए दूल्हा -दुल्हन, हसदेव को बचाने का संदेश

author img

By

Published : May 15, 2022, 7:08 PM IST

Updated : May 15, 2022, 9:48 PM IST

हसदेव अरण्य को बचाने को लेकर छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया जा रहा है. बिलासपुर में एक दूल्हा और दुल्हन ने हसदेव अरण्य को बचाने के लिए अनूठा संदेश दिया है. इन्होंने वरमाला के बाद हाथ में पोस्टर लेकर हसदेव अरण्य को बचाने की गुहार लगाई है.

bride and groom pleaded to save hasdev
हसदेव के बचाने का संदेश

बिलासपुर: हसदेव के जंगलों को कोयला खदानों के लिए आवंटित करने की तैयारी है. आवंटन के बाद कोयले के लिए खनन किया जाएगा, जिससे 9 लाखोें पेड़ों की कटाई की जाएगी. पेड़ों की कटाई का विरोध प्रदेश के कई हिस्सों में किया जा रहा है. ऐसे ही मामले बिलासपुर में एक अनूठी शादी में दूल्हा और दुल्हन ने तख्ती के माध्यम से हसदेव अरण्य को बचाने का संदेश दिया है. दूल्हा और दुल्हन ने मंच से हसदेव को बचाने की गुहार लगाकार अपनी शादी को भी विशेष बनाया है.

दूल्हा-दुल्हन के साथ बाराती ने भी दिया हसदेव बचाने का संदेश: तखतपुर क्षेत्र से बिल्हा क्षेत्र शादी के लिए बारात लेकर गए कौशिक परिवार ने हसदेव जंगल बचाने और जंगल के पेड़ों की कटाई के विरोध में अनूठे ढंग के प्रदर्शन किया. दूल्हा, दुल्हन ने मंच से हसदेव बचाने की गुहार लगाकार अपनी शादी को भी विशेष बनाया. गौरतलब है कि हसदेव जंगल को कटने से बचाने के लिए इसमें विभिन्न संगठन, वर्ग, पर्यावरण प्रेमी कार्य कर रहे हैं. हसदेव का मुद्दा इतना छाया हुआ है कि वह सड़क से सोशल मीडिया से लेकर शादी घर तक पहुंचने लगा है. यह शादी 11 मई को हुई थी. दूल्हा उमेश ने अपनी दुल्हन के साथ बाराती को भी हसदेव बचाने के संदेश को लेकर जागरुक किया, तो सब लोग इस कार्य के लिए राजी हो गए. दुल्हन ने भी दूल्हे की बात मानकर हसदेव को बचाने का संदेश दिया.

यह भी पढ़ें: हसदेव कोल माइनिंग मामले में बोले सिंहदेव "जहां ग्रामीण एकजुट, वहां मैं दूंगा उनका साथ"

6 हजार एकड़ का जंगल उजड़ेगा: पूरा मामला हसदेव अरण्य क्षेत्र में लाखों पेड़ काटकर उसमें कोयला खदान खोलने का है. परसा कोल ब्लॉक आवंटन हो चुका है. अब खदान खोलने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. जिसमे सबसे पहले 6 हजार एकड़ में फैला जंगल काट दिया जाएगा. लाखों पेड़ काटकर जंगल को कोयले की भट्ठी बना दिया जायेगा. जिससे सरगुजा और कोरबा की तपिश बढ़ जाएगी.

9 लाख पेड़ काटने का अनुमान: सरकारी गिनती के अनुसार 4 लाख 50 हजार पेड़ कटेंगे. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि "सरकारी गिनती में सिर्फ बड़े पेड़ों को ही गिना जाता है. जबकि छोटे और मीडियम साइज के पेड़ों की गिनती नहीं की जाती. ग्रामीणों का अनुमान है की यहां 9 लाख से भी ज्यादा पेड़ कांटे जाएंगे. इतने पेड़ अगर काट दिये गये तो प्रकृति का विनाश तय है. जिसका शिकार सरगुजा और कोरबावासियों को झेलना पड़ेगा".

छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन , कई राज्यों के संगठन विरोध में हुए एकजुट

क्या है हसदेव अरण्य: छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य कोरबा, सरगुजा और सूरजपुर जिले का वो जंगल है जो मध्यप्रदेश के कान्हा के जंगलों से झारखंड के पलामू के जंगलों को जोड़ता है. यह मध्य भारत का सबसे समृद्ध वन है. हसदेव नदी भी खदान के कैचमेंट एरिया में है. हसदेव नदी पर बना मिनी माता बांगो बांध जिससे बिलासपुर, जांजगीर-चाम्पा और कोरबा के खेतों और लोगों को पानी मिलता है. इस जंगल में हाथी समेत 25 वन्य प्राणियों का रहवास और उनके आवागमन का क्षेत्र है.

क्यों है खनन से आपत्ति: वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 2010 में हसदेव अरण्य में खनन प्रतिबंधित रखते हुये इसे नो - गो एरिया घोषित किया था. लेकिन बाद में इसी मंत्रालय के वन सलाहकार समिति ने अपने ही नियम के खिलाफ जाकर यहां परसा ईस्ट और केते बासेन कोयला परियोजना को वन स्वीकृति दे दी थी. समिति की स्वीकृति को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने निरस्त भी कर दिया था.

बिलासपुर: हसदेव के जंगलों को कोयला खदानों के लिए आवंटित करने की तैयारी है. आवंटन के बाद कोयले के लिए खनन किया जाएगा, जिससे 9 लाखोें पेड़ों की कटाई की जाएगी. पेड़ों की कटाई का विरोध प्रदेश के कई हिस्सों में किया जा रहा है. ऐसे ही मामले बिलासपुर में एक अनूठी शादी में दूल्हा और दुल्हन ने तख्ती के माध्यम से हसदेव अरण्य को बचाने का संदेश दिया है. दूल्हा और दुल्हन ने मंच से हसदेव को बचाने की गुहार लगाकार अपनी शादी को भी विशेष बनाया है.

दूल्हा-दुल्हन के साथ बाराती ने भी दिया हसदेव बचाने का संदेश: तखतपुर क्षेत्र से बिल्हा क्षेत्र शादी के लिए बारात लेकर गए कौशिक परिवार ने हसदेव जंगल बचाने और जंगल के पेड़ों की कटाई के विरोध में अनूठे ढंग के प्रदर्शन किया. दूल्हा, दुल्हन ने मंच से हसदेव बचाने की गुहार लगाकार अपनी शादी को भी विशेष बनाया. गौरतलब है कि हसदेव जंगल को कटने से बचाने के लिए इसमें विभिन्न संगठन, वर्ग, पर्यावरण प्रेमी कार्य कर रहे हैं. हसदेव का मुद्दा इतना छाया हुआ है कि वह सड़क से सोशल मीडिया से लेकर शादी घर तक पहुंचने लगा है. यह शादी 11 मई को हुई थी. दूल्हा उमेश ने अपनी दुल्हन के साथ बाराती को भी हसदेव बचाने के संदेश को लेकर जागरुक किया, तो सब लोग इस कार्य के लिए राजी हो गए. दुल्हन ने भी दूल्हे की बात मानकर हसदेव को बचाने का संदेश दिया.

यह भी पढ़ें: हसदेव कोल माइनिंग मामले में बोले सिंहदेव "जहां ग्रामीण एकजुट, वहां मैं दूंगा उनका साथ"

6 हजार एकड़ का जंगल उजड़ेगा: पूरा मामला हसदेव अरण्य क्षेत्र में लाखों पेड़ काटकर उसमें कोयला खदान खोलने का है. परसा कोल ब्लॉक आवंटन हो चुका है. अब खदान खोलने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. जिसमे सबसे पहले 6 हजार एकड़ में फैला जंगल काट दिया जाएगा. लाखों पेड़ काटकर जंगल को कोयले की भट्ठी बना दिया जायेगा. जिससे सरगुजा और कोरबा की तपिश बढ़ जाएगी.

9 लाख पेड़ काटने का अनुमान: सरकारी गिनती के अनुसार 4 लाख 50 हजार पेड़ कटेंगे. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि "सरकारी गिनती में सिर्फ बड़े पेड़ों को ही गिना जाता है. जबकि छोटे और मीडियम साइज के पेड़ों की गिनती नहीं की जाती. ग्रामीणों का अनुमान है की यहां 9 लाख से भी ज्यादा पेड़ कांटे जाएंगे. इतने पेड़ अगर काट दिये गये तो प्रकृति का विनाश तय है. जिसका शिकार सरगुजा और कोरबावासियों को झेलना पड़ेगा".

छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन , कई राज्यों के संगठन विरोध में हुए एकजुट

क्या है हसदेव अरण्य: छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य कोरबा, सरगुजा और सूरजपुर जिले का वो जंगल है जो मध्यप्रदेश के कान्हा के जंगलों से झारखंड के पलामू के जंगलों को जोड़ता है. यह मध्य भारत का सबसे समृद्ध वन है. हसदेव नदी भी खदान के कैचमेंट एरिया में है. हसदेव नदी पर बना मिनी माता बांगो बांध जिससे बिलासपुर, जांजगीर-चाम्पा और कोरबा के खेतों और लोगों को पानी मिलता है. इस जंगल में हाथी समेत 25 वन्य प्राणियों का रहवास और उनके आवागमन का क्षेत्र है.

क्यों है खनन से आपत्ति: वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 2010 में हसदेव अरण्य में खनन प्रतिबंधित रखते हुये इसे नो - गो एरिया घोषित किया था. लेकिन बाद में इसी मंत्रालय के वन सलाहकार समिति ने अपने ही नियम के खिलाफ जाकर यहां परसा ईस्ट और केते बासेन कोयला परियोजना को वन स्वीकृति दे दी थी. समिति की स्वीकृति को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने निरस्त भी कर दिया था.

Last Updated : May 15, 2022, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.