कोटा/बिलासपुर: जिले में कोचिंग करने आई छत्तीसगढ़ निवासी किशोरी का शव जंगल में मिलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग की हत्या की गई. नाबालिग 2 दिनों से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हॉस्टल संचालक धमेंद्र ने जवाहर नगर थाने में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद से पुलिस नाबालिग की तलाश कर रही थी. किशोरी का शव जवाहर सागर और बोराबास के जंगलों में मिलने की (body of a girl student missing for two days was found). सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.
किशोरी कोटा में हॉस्टल में रहकर वह मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रही है. किशोरी करीब डेढ़ से 2 महीने पहले ही कोटा तैयारी करने के लिए आई थीं. शव मिलने के बाद किशोरी के पेरेंट्स भी कोटा पहुंच गए हैं. किशोरी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की रहने वाली है. किशोरी 6 जून को सुबह 7 बजे कोचिंग जाने के लिए हॉस्टल से निकली थी, लेकिन वह कोचिंग भी नहीं पहुंची,साथ ही वापस हॉस्टल भी नहीं गई थी. कोटा पहुंचने के बाद परिजनों ने हत्या और अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया है.
ये भी पढ़े: नाले में पड़ा मिला नवजात शिशु का शव
तकनीकी अनुसंधान के बाद जंगल सर्च किया: किशोरी की गुमशुदगी के मामले के बाद पूरी तरह से पुलिस महकमा एक्टिव था. तकनीकी अनुसंधान के जरिए किशोरी को एक लड़के के साथ जवाहर सागर एरिया में जाने अंदेशा हुआ था. जिसके बाद बुधवार को पूरा पुलिस महकमा पूरे दिन भर जंगल की खाक छानता रहा. ऐसे में उन्हें बुधवार रात को किशोरी की बॉडी मिली थी. जंगल में किशोरी का शव डिकंपोज होना शुरू हो गया था.
वहीं, इस मामले में बताया जा रहा है कि किशोरी की जान पहचान इंस्ट्राग्राम के जरिए एक लड़के से हुई थी. यह लड़का गुजरात का बताया जा रहा है. उसने कोटा में होटल भी लिया हुआ था. बीते दिनों किशोरी से मिलने भी कोटा पहुंचा था. बालिका छह जून से ही गायब थी. गायब हुए लड़के की लोकेशन भी उदयपुर तक पुलिस को ट्रेस हुई. जिसके बाद अब कहां चला गया है, यह कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में पुलिस टीमें इस लड़के की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस को गुजरात निवासी लड़के पर शक- गुजरात निवासी यह लड़का 4 जून को कोटा पहुंचा था, जिसके बाद वह एक होटल में रुका हुआ था. मृतका 5 जून को भी इस लड़के से मिली थी. साथ ही 6 जून को भी मृतका जिस होटल में लड़का रुका हुआ था, वहां गई थी और रिसेप्शन पर काफी देर बैठी रही. इसके बाद लड़के के साथ रेंटल की बाइक टैक्सी से कोटा शहर से निकल गई, जिसे वह लड़का चला कर निकला था, जहां सेवर रावतभाटा रोड पर बोराबास और जवाहर सागर के जंगल में जाते दिखे थे. इसके बाद यह लड़का बाइक टैक्सी को लेकर सीधा नयापुरा पहुंचा और वहां से अहमदाबाद का टिकट लेकर रवाना हो गया. पुलिस को लड़के के बारे में पूरी जानकारी मिल गई है. उसने रेंटल की बाइक टैक्सी ली थी, उसके मालिक को ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड जमा कराया था. इस अनुसार लड़का बालिग ही बताया जा रहा है.