बिलासपुर: कोटा क्षेत्र के खरगहनी स्थित महामाया तालाब के पास युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की लाश खून से लथपथ थी. घटनास्थल पर नींबू और सिंदूर समेत अन्य संदिग्ध सामान भी मिला है. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची एवं ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.
19 साल के युवक का शव मिला
संजय ध्रुव एडिशनल एसपी ने बताया कि मृतक की पहचान गुटकू निवासी प्रेम सागर लोनिया के रूप में हुई है. सोमवार रात वह किसी युवक के साथ घर से निकला था लेकिन उसके बाद नहीं लौटा. सुबह उसकी लाश गांव के बाहर मिली. इसकी जानकारी गांव वाले ने युवक के परिवार वालों को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले है. इसके साथ ही घटनास्थल से कुछ दूर खेत में नींबू, हल्दी, पीला चावल, लाल कपड़े में बांधा सिंदूर, चूड़ी, और पत्थर मिला है. जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है.
पढ़ें: रायपुर: मेकाहारा के डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे है. मृतक के भाई सुख सागर ने रोड रोलर चलाने वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. युवक रात में घर से निकलने के बाद किसके साथ गया. यह जानकारी जुटा रही है. गांव में किसी से दुश्मनी की जानकारी ली जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद युवक की मौत के कारणों का पता चल पाएगा.पुलिस ने घटनास्थल पर मिली सभी सामग्री जब्त कर ली है.