ETV Bharat / state

सीपत एनटीपीसी के यूनिट 5 के बॉयलर में ब्लास्ट - सीपत में एनटीपीसी में ब्लास्ट

बिलासपुर के सीपत में एनटीपीसी में ब्लास्ट Blast at NTPC in Sipat हुआ है. एनटीपीसी के यूनिट 5 का बॉयलर में ब्लास्ट हुआ है. हादसे में कोई जनहानि की खबर नहीं है. हादसा शिफ्ट चेंज ओवर के समय का बताया जा रहा है.

NTPC in Sipat
NTPC in Sipat
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 9:45 AM IST

बिलासपुर: सीपत एनटीपीसी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां के यूनिट 5 का बॉयलर ब्लास्ट हुआ है. जिससे 500 मेगावाट का यूनिट ठप्प हो गया है और जनरेशन का बड़ा नुकसान हुआ है. हादसे में पेंट हाउस का छत भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. शिफ्ट चेंज ओवर के समय हादसा होना बताया जा रहा है. प्रबंधन पर मामले को दबाने का आरोप लग रहा है.

सीपत एनटीपीसी के बॉयलर में ब्लास्ट

मिली जानकारी के मुताबिक सीपत एनटीपीसी के 500 मेगावाट की यूनिट 5 की दूसरी इकाई में शिफ्ट चेंज ओवर के समय यह हादसा हुआ है. जिसमें ड्रम का राइजर फटने से बॉयलर में बड़ा ब्लास्ट होना बताया जा रहा है. इसके साथ ही 500 मेगावाट यूनिट ठप हो गया है और उत्पादन बाधित हो गया है. घटना से जनरेशन का भी बड़ा लॉस होना बताया जा रहा है. हालांकि शिफ्ट चेंज ओवर के समय हादसा होने के कारण कोई जनहानि की खबर नहीं है.

NTPC सीपत को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जहरीले गैस रोकने के लिए FGD लगाने के आदेश

बिलासपुर: सीपत एनटीपीसी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां के यूनिट 5 का बॉयलर ब्लास्ट हुआ है. जिससे 500 मेगावाट का यूनिट ठप्प हो गया है और जनरेशन का बड़ा नुकसान हुआ है. हादसे में पेंट हाउस का छत भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. शिफ्ट चेंज ओवर के समय हादसा होना बताया जा रहा है. प्रबंधन पर मामले को दबाने का आरोप लग रहा है.

सीपत एनटीपीसी के बॉयलर में ब्लास्ट

मिली जानकारी के मुताबिक सीपत एनटीपीसी के 500 मेगावाट की यूनिट 5 की दूसरी इकाई में शिफ्ट चेंज ओवर के समय यह हादसा हुआ है. जिसमें ड्रम का राइजर फटने से बॉयलर में बड़ा ब्लास्ट होना बताया जा रहा है. इसके साथ ही 500 मेगावाट यूनिट ठप हो गया है और उत्पादन बाधित हो गया है. घटना से जनरेशन का भी बड़ा लॉस होना बताया जा रहा है. हालांकि शिफ्ट चेंज ओवर के समय हादसा होने के कारण कोई जनहानि की खबर नहीं है.

NTPC सीपत को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जहरीले गैस रोकने के लिए FGD लगाने के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.