बिलासपुर: केंद्र में मोदी सरकार के 7 वर्ष और दूसरे कार्यकाल का 2 वर्ष पूरे होने पर (seventh anniversary of modi governmen) बिलासपुर में बीजेपी ने रक्तदान शिविर (blood donation camp) का आयोजन किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल समेत विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. शिविर में 100 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया.
रक्तदान शिविर का आयोजन
बिलासपुर के संभागीय बीजेपी कार्यालय में आयोजित शिविर में भाजपाइयों ने रक्तदान करते हुए सेवा ही संगठन के तहत लोगों की सहायता करने का संकल्प भी लिया. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. मोदी सरकार के 7 वर्षों के कार्यकाल और उसमें देश के लिए लिए गए बड़े निर्णय को बताते हुए कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार ने कई योजनाओं के जरिए अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम किया है. राम मंदिर, धारा 370 हटाने जैसे कई बड़े काम मोदी सरकार में हुए हैं. कोविड के प्रभाव को देखते हुए बीजेपी सरकार के इस कार्यकाल की सफलता को सेवा ही संगठन के तहत लोगों की सहायता कर लोगों को समर्पित कर रही है.
मुन्नी से ज्यादा बदनाम हो चुकी है कांग्रेस: बृजमोहन अग्रवाल
रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया गया
रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदान करने आए लोगों प्रमाण पत्र भी दिया गया. इस शिविर में 100 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में रक्तदान करने आए लोगों को अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए जागरूक करने कहा गया. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान कर सके और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को सही समय पर ये रक्त मिल सके.