बिलासपुरः जिले में मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है. लेकिन काम करने वाले मजदूरों को समय से वेतन नहीं मिल रहा है. जिसको लेकर मजदूर परेशान हैं. उनका कहना है कि महीनों से पैसा नहीं मिला है. ऐसे में होली भी पास आ गई है. जिसके कारण हमारे उपर आर्थिक संकट गहरा रहा है.
भारतीय जनता पार्टी ने मनरेगा के तहत होने वाले कार्य की मजदूरी भुगतान को लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. पिछले 5-6 महीनों से मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली है. ऐसे में गरीब मजजूरों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है.
मनरेगा के तहत रोज 50 हजार मजदूरों को मिल रहा रोजगार
मजदूरों के पैसों से हो रहा मजाक
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपकर, मजदूरों के लिए न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही जनपद पंचायत पेंड्रा के सीईओ के खिलाफ जांच की मांग की है. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर 7 दिन में भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा तो, कांग्रेस के खिलाफ धरना दिया जाएगा.