ETV Bharat / state

कमियां हमारा आंतरिक मामला, जो प्रभावी होगा उसे मौका मिलेगा: पुरंदेश्वरी - डी पुरंदेश्वरी

बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने छत्तीसगढ़ के पहले दौरे के दौरान कड़ा रुख अपनाया है. संगठन की मजबूती, 2023 के विधानसभा चुनावों को लेकर वो सख्त नजर आ रही हैं. जिस तरह से वो बघेल सरकार पर बरसीं, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में भाजपा के स्थानीय नेता प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे.

BJP state in-charge D Parandeshwari in Bilaspur Many allegations against Chhattisgarh government
बिलासपुर पहुंची प्रदेश बीजेपी प्रभारी
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 1:39 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 2:17 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ दौरे पर आईं बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी बुधवार को बिलासपुर पहुंची. मंगलवार को राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान उन्होंने युवाओं को मौका देने की बता कही थी. न्यायधानी में इसे लेकर जब उनसे सवाल किया गया, तो उनका जवाब था कि जो प्रभावी होगा, उसे मौका मिलेगा. डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं से हर मुद्दे पर चर्चा हुई है. हमने एनालिसिस किया है, ये पार्टी का आंतरिक मामला है. डी पुरंदेश्वरी ने आने वाले दिनों में एक नए नारे के साथ बघेल सरकार को घेरने और जमीन पर उतरने का दावा किया. उन्होंने मीडिया में ज्यादा बातें बताने से इनकार तो किया लेकिन इशारों में पार्टी के अंदर कमियों की बात कह गईं.

कमियां हमारा आंतरिक मामला

मैराथन बैठकों के दौरान भी डी पुरंदेश्वरी संगठन की समीक्षा को लेकर सख्त दिखी थीं. मंगलवार को डी पुरंदेश्वरी ने यह भी कहा कि दो दिन में कई तरह की कमियों पर समीक्षा हुई है, लेकिन कमियां अंदर की बात है मैं इन्हें मीडिया में नहीं बताऊंगी. भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की बैठक के दौरान भी सख्त नजर आईं थीं. प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने संगठन में बची सभी नियुक्तियां 20 दिसंबर तक पूरे करने के निर्देश दिए. भाजपा संगठन में अभी कई जगह नियुक्तियां होना बाकी हैं. दुर्ग और भिलाई में जिला अध्यक्षों की घोषणा भी नहीं हुई है. इसके अलावा कई जिलों में कार्यसमिति भी बनाना बाकी है. भाजपा के 23 प्रकोष्ठ भी बनाया जाना है. इसे लेकर जल्द ही घोषणा हो सकती है.

'अब सड़क पर उतरेगा विपक्ष'

बिलासपुर में डी पुरंदेश्वरी

बिलासपुर में डी पुरन्देश्वरी ने कहा कि प्रदेश सरकार को दो साल का अवसर दिया गया, लेकिन सरकार अपने दावे और वादे पूरे करने में पूरी तरह फेल हो गई है. लिहाजा अब पार्टी बतौर विपक्ष सड़क पर उतरेगी. उन्होंने कहा कि किसान बिलों का विरोध कर प्रदेश सरकार यह बता रही है कि वो किसानों के साथ नहीं बल्कि किसानों के खिलाफ है. छत्तीसगढ़ में जैसी घटनाएं घट रहीं हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि प्रदेश सरकार लोगों के हित में काम नहीं कर रही है.प्रदेश सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने में भी अक्षम है और यहां उद्योगों को लाने की भी कोशिश नहीं की जा रही है.

पढ़ें: BJP मिशन 2023: डी पुरंदेश्वरी ने माना पार्टी में कई समस्याएं, 1000 दिन के रोडमैप के लिए नेता-कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत, भूपेश सरकार पर भी बरसीं

'मंडी सिस्टम के साथ कोई समझौता नहीं'

BJP state in-charge D Parandeshwari in Bilaspur Many allegations against Chhattisgarh government
बिलासपुर में प्रदेश बीजेपी प्रभारी

डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि कृषि कानूनों के प्रावधानों पर विपक्ष का भी समर्थन रहा है और आज वो विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंडी सिस्टम के साथ कहीं कोई समझौता नहीं होने देंगे और किसानों को उनके फसल का अधिक से अधिक दाम भी सुनिश्चित होगा. एमएसपी पर चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि किसानों को उनके फसल का अच्छा दाम मिले. ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों को जहां अच्छा दाम मिले वहां वो बेचें, उन्हें कोई नहीं रोकेगा.

पढ़ें: कृषि कानून पर रार! CM भूपेश की काला कानून वापस लेने की मांग, भाजपा ने खुद को बताया किसानों का रक्षक

बीते कुछ दिनों से रायपुर में सक्रिय रही बिलासपुर दौरे पर पहुंची बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने के बाद देर शाम रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगी.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ दौरे पर आईं बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी बुधवार को बिलासपुर पहुंची. मंगलवार को राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान उन्होंने युवाओं को मौका देने की बता कही थी. न्यायधानी में इसे लेकर जब उनसे सवाल किया गया, तो उनका जवाब था कि जो प्रभावी होगा, उसे मौका मिलेगा. डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं से हर मुद्दे पर चर्चा हुई है. हमने एनालिसिस किया है, ये पार्टी का आंतरिक मामला है. डी पुरंदेश्वरी ने आने वाले दिनों में एक नए नारे के साथ बघेल सरकार को घेरने और जमीन पर उतरने का दावा किया. उन्होंने मीडिया में ज्यादा बातें बताने से इनकार तो किया लेकिन इशारों में पार्टी के अंदर कमियों की बात कह गईं.

कमियां हमारा आंतरिक मामला

मैराथन बैठकों के दौरान भी डी पुरंदेश्वरी संगठन की समीक्षा को लेकर सख्त दिखी थीं. मंगलवार को डी पुरंदेश्वरी ने यह भी कहा कि दो दिन में कई तरह की कमियों पर समीक्षा हुई है, लेकिन कमियां अंदर की बात है मैं इन्हें मीडिया में नहीं बताऊंगी. भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की बैठक के दौरान भी सख्त नजर आईं थीं. प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने संगठन में बची सभी नियुक्तियां 20 दिसंबर तक पूरे करने के निर्देश दिए. भाजपा संगठन में अभी कई जगह नियुक्तियां होना बाकी हैं. दुर्ग और भिलाई में जिला अध्यक्षों की घोषणा भी नहीं हुई है. इसके अलावा कई जिलों में कार्यसमिति भी बनाना बाकी है. भाजपा के 23 प्रकोष्ठ भी बनाया जाना है. इसे लेकर जल्द ही घोषणा हो सकती है.

'अब सड़क पर उतरेगा विपक्ष'

बिलासपुर में डी पुरंदेश्वरी

बिलासपुर में डी पुरन्देश्वरी ने कहा कि प्रदेश सरकार को दो साल का अवसर दिया गया, लेकिन सरकार अपने दावे और वादे पूरे करने में पूरी तरह फेल हो गई है. लिहाजा अब पार्टी बतौर विपक्ष सड़क पर उतरेगी. उन्होंने कहा कि किसान बिलों का विरोध कर प्रदेश सरकार यह बता रही है कि वो किसानों के साथ नहीं बल्कि किसानों के खिलाफ है. छत्तीसगढ़ में जैसी घटनाएं घट रहीं हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि प्रदेश सरकार लोगों के हित में काम नहीं कर रही है.प्रदेश सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने में भी अक्षम है और यहां उद्योगों को लाने की भी कोशिश नहीं की जा रही है.

पढ़ें: BJP मिशन 2023: डी पुरंदेश्वरी ने माना पार्टी में कई समस्याएं, 1000 दिन के रोडमैप के लिए नेता-कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत, भूपेश सरकार पर भी बरसीं

'मंडी सिस्टम के साथ कोई समझौता नहीं'

BJP state in-charge D Parandeshwari in Bilaspur Many allegations against Chhattisgarh government
बिलासपुर में प्रदेश बीजेपी प्रभारी

डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि कृषि कानूनों के प्रावधानों पर विपक्ष का भी समर्थन रहा है और आज वो विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंडी सिस्टम के साथ कहीं कोई समझौता नहीं होने देंगे और किसानों को उनके फसल का अधिक से अधिक दाम भी सुनिश्चित होगा. एमएसपी पर चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि किसानों को उनके फसल का अच्छा दाम मिले. ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों को जहां अच्छा दाम मिले वहां वो बेचें, उन्हें कोई नहीं रोकेगा.

पढ़ें: कृषि कानून पर रार! CM भूपेश की काला कानून वापस लेने की मांग, भाजपा ने खुद को बताया किसानों का रक्षक

बीते कुछ दिनों से रायपुर में सक्रिय रही बिलासपुर दौरे पर पहुंची बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने के बाद देर शाम रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगी.

Last Updated : Dec 9, 2020, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.