ETV Bharat / state

Minimum Support Price Of Crops : केंद्र सरकार किसान हितैषी सरकार, कांग्रेस सिर्फ दिखावा कर रही: कृष्णमूर्ति बांधी

केंद्र सरकार ने कई फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया है. इसे लेकर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मोदी सरकार को किसान हितैषी बताया.

support price in products
भाजपा नेताओं की पीसी
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 10:55 PM IST

बीजेपी ने गिनाई मोदी सरकार की खूबियां

बिलासपुर: केंद्र सरकार ने किसानों के लिए फसलों के समर्थन मूल्य को बढ़ा दिया है. इस वृद्धि को लेकर प्रदेश भर में भाजपा नेताओं ने पत्रकार वार्ता कर केंद्र सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया. भाजपा नेताओं ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों की हितैषी सरकार है. मोदी सरकार ने किसानों के लिए धान के एमएसपी में 143 रुपए की बढ़ोतरी की है. आज किसान अपना उत्पाद आसानी से बेचकर लाभ कमा रहे हैं. धान समेत सभी अनाजों के समर्थन मूल्य में किसानों को लगातार फायदा मिल रहा है.

भाजपा नेताओं ने क्या कहा: शनिवार को विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष डॉ कृष्णमूर्ति बांधी और बेलतरा के विधायक रजनीश सिंह ने संयुक्त पत्रकार वार्ता की. दोनों विधायकों ने केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि "केंद्र की मोदी सरकार ने धान समेत सभी अनाजों के समर्थन मूल्य में पर्याप्त वृद्धि कर अन्नदाताओं का सम्मान किया है. हम इस मूल्य वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का अभिनंदन करते हैं. "

धान के समर्थन मूल्य में 143 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि कर इसे अब 2,183 रुपया कर दिया गया है. यह वृद्धि मनमोहन सरकार के कार्यकाल के 1310 रुपए की तुलना में करीब 67 प्रतिशत अधिक है, वहीं मूंग दाल के समर्थन मूल्य में 803 रुपए, मूंगफली में 527 रुपए, मोटे अनाज ज्वार में 210, बाजरा में 150, रागी में 268 रुपए, मक्का में 128 रुपए, अरहर दाल में 400 रुपए, उड़द दाल में 350 रुपए, सोयाबीन में 300 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है. छतीसगढ़ के किसानों को धान के बढ़े समर्थन मूल्य का लाभ तो मिलेगा ही, साथ ही मोटे अनाज की क़ीमतों में भारी वृद्धि कर प्रदेश के किसानों के हित में कल्याणकारी कदम उठाया गया है."

Raman Singh filmi style: अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो, मौसम बदलने वाला है: रमन सिंह
Politics On MSP: कांग्रेस सरकार पर खाद की कालाबाजारी का आरोप, मिट्टी और गिट्टी को वर्मी कंपोस्ट कह कर बेचा
पूर्व विधायक के बिगड़े बोल: पुलिस अधिकारियों को कहे अपशब्द, वीडियो वायरल होते ही देने लगे सफाई

किसानों के लिए मोदी सरकार ने योजनाओं की बौछार कर दी : बेलतरा विधायक रजनीश सिंह और मस्तूरी विधायक डॉ कृशमूर्ति बांधी ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने हमेशा किसानों की वित्तीय स्थिति में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया है. मोदी सरकार ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य, सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी कई योजनाएं प्रारम्भ की जिससे किसानों को उनकी मेंहनत और परिश्रम का उचित मूल्य प्राप्त हो और देश का किसान और सशक्त बने. भाजपा सरकार ने न सिर्फ एमएसपी बढ़ाई बल्कि जन धन खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के साथ यह भी सुनिश्चित किया की बढ़ी हुई एमएसपी का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचे."

बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार की तरफ से लिए गए फैसलों को किसानों और आम जनता के लिए हितकारी बताया है. अब इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का कांग्रेस कैसे जवाब देती है. यह देखने वाली बात होगी.

बीजेपी ने गिनाई मोदी सरकार की खूबियां

बिलासपुर: केंद्र सरकार ने किसानों के लिए फसलों के समर्थन मूल्य को बढ़ा दिया है. इस वृद्धि को लेकर प्रदेश भर में भाजपा नेताओं ने पत्रकार वार्ता कर केंद्र सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया. भाजपा नेताओं ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों की हितैषी सरकार है. मोदी सरकार ने किसानों के लिए धान के एमएसपी में 143 रुपए की बढ़ोतरी की है. आज किसान अपना उत्पाद आसानी से बेचकर लाभ कमा रहे हैं. धान समेत सभी अनाजों के समर्थन मूल्य में किसानों को लगातार फायदा मिल रहा है.

भाजपा नेताओं ने क्या कहा: शनिवार को विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष डॉ कृष्णमूर्ति बांधी और बेलतरा के विधायक रजनीश सिंह ने संयुक्त पत्रकार वार्ता की. दोनों विधायकों ने केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि "केंद्र की मोदी सरकार ने धान समेत सभी अनाजों के समर्थन मूल्य में पर्याप्त वृद्धि कर अन्नदाताओं का सम्मान किया है. हम इस मूल्य वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का अभिनंदन करते हैं. "

धान के समर्थन मूल्य में 143 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि कर इसे अब 2,183 रुपया कर दिया गया है. यह वृद्धि मनमोहन सरकार के कार्यकाल के 1310 रुपए की तुलना में करीब 67 प्रतिशत अधिक है, वहीं मूंग दाल के समर्थन मूल्य में 803 रुपए, मूंगफली में 527 रुपए, मोटे अनाज ज्वार में 210, बाजरा में 150, रागी में 268 रुपए, मक्का में 128 रुपए, अरहर दाल में 400 रुपए, उड़द दाल में 350 रुपए, सोयाबीन में 300 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है. छतीसगढ़ के किसानों को धान के बढ़े समर्थन मूल्य का लाभ तो मिलेगा ही, साथ ही मोटे अनाज की क़ीमतों में भारी वृद्धि कर प्रदेश के किसानों के हित में कल्याणकारी कदम उठाया गया है."

Raman Singh filmi style: अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो, मौसम बदलने वाला है: रमन सिंह
Politics On MSP: कांग्रेस सरकार पर खाद की कालाबाजारी का आरोप, मिट्टी और गिट्टी को वर्मी कंपोस्ट कह कर बेचा
पूर्व विधायक के बिगड़े बोल: पुलिस अधिकारियों को कहे अपशब्द, वीडियो वायरल होते ही देने लगे सफाई

किसानों के लिए मोदी सरकार ने योजनाओं की बौछार कर दी : बेलतरा विधायक रजनीश सिंह और मस्तूरी विधायक डॉ कृशमूर्ति बांधी ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने हमेशा किसानों की वित्तीय स्थिति में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया है. मोदी सरकार ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य, सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी कई योजनाएं प्रारम्भ की जिससे किसानों को उनकी मेंहनत और परिश्रम का उचित मूल्य प्राप्त हो और देश का किसान और सशक्त बने. भाजपा सरकार ने न सिर्फ एमएसपी बढ़ाई बल्कि जन धन खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के साथ यह भी सुनिश्चित किया की बढ़ी हुई एमएसपी का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचे."

बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार की तरफ से लिए गए फैसलों को किसानों और आम जनता के लिए हितकारी बताया है. अब इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का कांग्रेस कैसे जवाब देती है. यह देखने वाली बात होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.