बिलासपुर: कोटा के रतनपुर नगर पालिका में अंदरूनी कलह लगातार बढ़ते ही जा रहा है. एक और भाजपा पार्षद ने गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर उपेक्षा का आरोप लगाकर PIC (प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग) से इस्तीफा दे दिया है. एक सप्ताह पहले नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने PIC में फेरबदल किया था. इतना ही नहीं एक महिला पार्षद को भी PIC से बाहर कर दिया था. जिसके बाद से ही PIC भंग हो जाने की आशंका जताई जा रही थी.
पढ़ें: रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष ने सीसी रोड निर्माण का किया भूमिपूजन
इसी के तहत वार्ड क्रमांक एक के भाजपा पार्षद परमेश्वर जगत ने वार्डों के कार्य और उसकी स्वयं की उपेक्षा किए जाने की बात को लेकर लिखित इस्तीफा नगर पालिका कार्यालय में जाकर दे दिया. PIC में सभापति रहे परमेश्वर जगत ने बताया कि सिर्फ नाम मात्र के लिए उन्हें शामिल किया गया था.
पढ़ें: बिलासपुर: PDS में धांधली, रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष गिरफ्तार
भंग हो सकती है PIC
नगर पालिका अध्यक्ष के साथ अब महज 6 पार्षद ही बाकी रह गए हैं. ऐसे हालत में PIC के भंग हो जाने की आशंका जताई जा रही है. नगर पालिका अध्यक्ष की अदूरदर्शी निर्णय को ही कारण बताया जा रहा है. नगर पालिका में भाजपा पार्षदों की संख्या अब 7 होकर अल्पमत में आ गई है. अगर यही आलम रहा तो नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी खतरे में आ जाएगी.