बिलासपुर: लॉकडाउन की वजह से अलग -अलग जगह पर फंसे मजदूर अब अपने-अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं. शहर से लगे बिल्हा के पेंड्रीडीह चौक में प्रवासी मजदूर हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं. जिनके खाने-पीने और अस्थाई ठहराव की पूरी व्यवस्था स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की ओर से की गई है. स्थानीय प्रशासन ने सभी मजदूरों को अपने-अपने घरों के लिए रवाना कर दिया है. प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मजदूरों का सहयोग कर रहे हैं.
दरअसल, ये मजदूर लॉकडाउन में महाराष्ट्र से झारखंड जाने के लिए निकले थे. इस दौरान ये मजदूर बिलासपुर के बिल्हा पहुंचे. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सभी मजदूरों के रहने और खाने का इंतजाम किया.
प्रशासन ने किया रवाना
पुलिस प्रशासन ने सभी मजदूरों को मालवाहक साधनों से छत्तीसगढ़ की सीमा तक भेजने की व्यवस्था भी की. प्रवासी मजदूरों ने प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था की जमकर तारीफ की.
लॉकडाउन के चलते पलायन कर रहे मजदूर
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके कारण देश के अलग-अलग राज्यों और जिलो में फंसे कई मजदूर पैदल ही अपने-अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं.