बिलासपुर : शहर की सीमा वर्मा ने एक रुपया मुहिम के जरिए सिरगिट्टी वार्ड नंबर 12 बूढ़ा देवनगर बिलासपुर में जरूरतमंद बच्चों को कर्सिव राइटिंग की बुक और ड्रॉइंग बुक बांटी. ताकि बच्चे अपने खाली समय का सही से सही उपयोग कर सकें. इससे साथ ही बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय के बारे में बताया.
सीमा वर्मा ने लगभग 45 बच्चों को पुस्तक वितरण किया. इसके साथ ही बच्चों को शारीरिक स्वच्छता रखने के तौर तरीकों से अवगत कराया. इस दौरान बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने नजर आए. बच्चों ने बकायदा मास्क पहने हुए थे और समय-समय में हाथों को सैनिटाइज करते दिखे.
पढ़ें: SPECIAL: PPE किट, मास्क, फेस शील्ड रास्ते में फेंक रहे हवाई यात्री, लापरवाही पड़ सकती महंगी
बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कर रही काम
सीमा का मानना है कि बच्चे देश का भविष्य हैं. शिक्षा से ही देश का विकास संभव है. इस विषम परिस्थितियों में बच्चों को शिक्षा से वंचित न रहना पड़े इसलिए बच्चों में पुस्तक वितरण किया गया है.
शिक्षा को बढ़ावा देने की मुहिम
बता दें कि, सीमा ने बिलासपुर शहर में एक रुपया मुहिम की शुरुआत की है और इसी मुहिम के तहत जरूरतमंद बच्चों को पुस्तकें बांटी गई हैं. सीमा वर्मा ने एक रुपया मुहिम शुरू करके यह साबित कर दिया है कि अगर कुछ ठान लिया जाए तो किसी भी हाल में किसी की भी मदद की जा सकती है.
पढ़ें: बिलासपुर: चाय और सब्जी बेचकर कोचिंग सेंटर संचालकों ने किया विरोध प्रदर्शन
33 बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा
सीमा ने इस मुहिम की शुरुआत 10 अगस्त 2016 को की थी, जिसके बाद उसने एक-एक रुपया जोड़कर अब तक लगभग 33 बच्चों की फीस जमा की है. उनका कहना है कि जब तक ये बच्चें 12वीं तक की शिक्षा पूरी नहीं कर लेते तब तक सीमा उनकी साल भर की फीस ऐसे ही जन सहयोग से जमा करती रहेंगी.