बिलासपुर: शहर में स्टंटबाजी और रील्स बनाने का मानों ट्रेंड सा चल पड़ा है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें अलग-अलग कार पर सवार रसूखदार युवक मस्ती करते दिख रहे हैं और सार्वजनिक जगह पर बर्थडे सेलिब्रेशन भी करते नजर आ रहे हैं. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है.
स्टंट का वीडियो वायरल: वायरल वीडियो एक हफ्ता पुराना बताया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पॉलिटिकल और रसूखदार लोगों ने जन्मदिन मनाने के दौरान उसका रील्स वीडियो बनाया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो अरपा नदी पास के रिवरव्यू चौपाटी के पास का है. यहीं पर बर्थडे सेलिब्रेट भी किया गया, जिसके बाद युवकों की टीम अलग-अलग कार में सवार होकर मस्ती करने रोड पर निकल गए. वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि युवक कार की खिड़की पर बैठकर रील्स बनवा रहें हैं.
रील्स का है ट्रेंड: आजकल सोशल मीडिया में रील्स बनाने का ट्रेंड चल रहा है. लगातार एक के बाद एक ऐसे रील्स और स्टंट के वीडियो सामने आ रहे हैं. हालांकी पुलिस वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई भी करती है. लेकिन लोग अपनी ऐसी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
पहले भी हुआ है स्टंट का वीडियो वायरल: इससे पहले भी स्टंट के कई वीडियो वायरल हुए हैं. वीडियो में रायपुर बिलासपुर रोड पर महाराणाप्रताप चौक के ब्रिज के ऊपर कार के अंदर तेज साउंड में बर्थडे सेलिब्रेट और डांस करते हुए लोगों का वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई की थी. जिसके बाद मस्तूरी रोड पर चलती कार में दो युवक स्टंट करते नजर आ रहे थे. इस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई की थी और युवकों को चलाने कार्रवाई के बाद माफी मांगने पर छोड़ दिया गया था. फिलहाल इस वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस की तरफ से किसी एक्शन की जानकारी नहीं है.