बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल ने कटनी लाइन में चलने वाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 4 और 11 जून को इन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है वह गरीबों की ट्रेन कही जाती है. इसमें छोटे छोटे स्टेशनों के मुसाफिर यात्रा कर अपने रोजगार के साथ ही अन्य जरूरी काम करते हैं.
इसलिए कैंसिल की ट्रेन: 4 और 11 जून को शहडोल बधवाबारा, लोरहा चंदिया रोड स्टेशन के बीच समपार फाटक को बंद कर उसके स्थान पर कट, कवर मेथड से अंडर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. इसके चलते यात्रियों को ये असुविधा उठानी पड़ेगी. इससे पहले बीते रविवार को कटनी बिलासपुर रोड पर चलने वाली इस लाइन की लाइफ लाइन कहे जाने वाली मेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया था.
रद्द होने वाली गाड़ियां: 4 और 11 जून को 08747/08748 बिलासपुर कटनी बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 4 जून को 08740 /08739 बिलासपुर शहडोल बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 4 और 11 जून को 06618 /06617 चिरमिरी कटनी चिरमिरी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
रिशड्यूल होने वाली ट्रेन: तीन ट्रेनें रद्द करने के साथ कुछ ट्रेनों को रिशड्यूल किया गया है. 6 ट्रेनों को रिशड्यूल किया गया है. जो इस प्रकार है.
ट्रेन नंबर 22910 पुरी-बलसाड एक्सप्रेस 4 जून को 2.30 घंटे देरी से शुरू होगी.
ट्रेन नंबर 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 10 जून को 4 घंटे देरी से शुरू होगी.
ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 4 जून को 2 घंटे देरी से शुरू होगी.
ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 4 जून को 3.00 घंटे देरी से शुरू होगी.
ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 11 जून को 4.15 घंटे देरी से शुरू होगी.