बिलासपुर: सिरगिट्टी थाना पुलिस ने युवती से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. आरोपी युवक ने पहले पीड़िता से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर उसका दुष्कर्म किया.
सोशल मीडिया से हुई दोस्ती
दरअसल सिरगिट्टी थाना अंतर्गत मन्नाडोल निवासी पीड़िता से आरोपी राहुल नामदेव नाम के युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की. आरोपी मध्य प्रदेश के कटनी जिले का रहने वाला है. दोनों में पहले सोशल मीडिया से शुरू हुई बातचीत फोन तक पहुंची और उसके बाद आरोपी पीड़िता से मिलने 13 सितंबर 2017 को उसके घर पहुंच गया. इस दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद कई बार आरोपी पीड़िता से मिलने आया करता था.
जान से मारने की दी धमकी
आखिरी बार 3 मार्च 2020 को आरोपी राहुल उससे मिलने बिलासपुर पहुंचा. इस दौरान भी उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया. युवती ने जब उससे शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया और वापस चला गया. युवती ने जब अगस्त में उसे फोन कर शादी करने की बात की, तो आरोपी युवक ने शादी से इंकार करते हुए युवती को जान से मारने की धमकी भी दी.
जिसके बाद पीड़िता ने 26 अगस्त को सिरगिट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपी की पतासाजी करने कटनी पहुंची और उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.