बिलासपुर: बिलासपुर के सरकंडा इंदिरा विहार के शनि धाम में लोगों की आस्था बढ़ने लगी है. एक माह पहले ही इस मंदिर की स्थापना की गई है. आज भक्तों का इस मंदिर में हर शनिवार को जमावड़ा देखने को मिलता है. शनि देव की उपासना करने से जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाती है. शनि देव बधाओं को दूर करने वाले देव हैं. शनी की साढ़ेसाती इंसान को काफी तकलीफ देती है. सूर्य पुत्र शनि देव की पूजा हर शनिवार को करने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है. शनि देव खुश होने पर आशीर्वाद देते हैं. सरकंडा में शनि देव के चमत्कार को देख लोगों की इस मंदिर के प्रति आस्था बढ़ने लगी है.
श्रद्धालुओं की उमड़ती है भीड़: सूर्यपुत्र शनिदेव का देवताओं में अपना अलग ही स्थान है. शनिदेव का महाराष्ट्र के शिंगणापुर में भी भव्य मंदिर है. यहां भी शनिदेव का चमत्कार लोग देख चुके हैं. देश के हर कोने में शनि देव के मंदिर की स्थापना की गई है. शनिदेव को मानने वाले लोग इनकी उपासना दिल से करते हैं. बिलासपुर के इंदिरा विहार स्थित शनि मंदिर में शनिवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगती है. सभी अपने-अपने ढंग से शनि देव की उपासना करते हैं. बिलासपुर के लोग तेल, तिल और गुड़ का अर्पण कर शनि देव को खुश कर उनकी पूजा करते हैं.
एक माह पहले हुई स्थापना: शनिदेव का मंदिर निर्माण कराने वाले भक्त अमित तिवारी ने बताया कि "शनि देव की प्रतिमा की स्थापना हुए अभी 1 माह ही हुए हैं, लेकिन स्थापना के बाद से ही शनिदेव का आशीर्वाद लेने भक्त आ रहे हैं. हर शनिवार को इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. हमारे परिवार पर भी शनिदेव का आशीर्वाद बना हुआ है. विपदा आने पर शनिदेव हमारी सभी समस्याएं दूर करते हैं."
यह भी पढ़ें: Ram Navami 2023: रामनवमी में इस शुभ मुहूर्त पर करें पूजा, शुभ फल की होगी प्राप्ति !
पैसा गुमने पर शनिदेव को किया स्मरण फिर हुआ चमत्कार: शनिदेव के एक भक्त ने बताया कि "मंदिर के सामने कार वाशिंग का काम करने वाले प्रकाश ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले किसी काम को लेकर वो बैंक से 10 हजार रुपए लेकर घर की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में उनका पैसा गिर गया. वो बैंक से लेकर घर तक और घर से लेकर बैंक तक पूरे रास्ते कई बार अपने पैसे खोजते रहे, लेकिन उन्हें वह पैसा कहीं भी नहीं मिला. तब उन्होंने शनिदेव का स्मरण किया. तब अचानक ही उन्हें सड़क पर उनके पैसे मिले."