बिलासपुर : रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर बसे क्षेत्र में लोग अच्छी सड़क के लिए तरस रहे हैं. पिछले छह महीनों से रेलवे प्रबंधन को ज्ञापन दे देकर थक चुके क्षेत्रवासियों ने एकजुटता दिखाई और डीआरएम दफ्तर का घेराव किया.रहवासियों का आरोप है कि रेलवे को सबसे ज्यादा कमाई बिलासपुर जोन से होती है.लेकिन रेलवे क्षेत्र में रहने वाले लोग एक अच्छी सड़क के लिए तरस रहे हैं.
रेलवे स्टेशन की सड़क खस्ताहाल : रेलवे के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी साउथ एरिया में बनी हुई हैं. जिसमें उनके ही अधिकारी कर्मचारी रहते हैं. इसके साथ ही आसपास के सैकड़ों गांव के लोग भी रेलवे के रास्ते को ही स्टेशन आने जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस रास्ते में बड़े वाहनों के चलने के कारण सड़क चलने लायक नहीं है. जिसके कारण राहगीरों के साथ स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
20 गांवों में खराब सड़क से परेशानी : समस्या के समाधान के लिए कई बार लोगों ने रेलवे को ज्ञापन सौंपा हैं.लेकिन मांगों पर कार्रवाई होती नहीं देख सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली और पदयात्रा करते हुए रहवासी डीआरएम दफ्तर पहुंच गए.इस दौरान रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.आपको बता दें कि नगर निगम वार्ड 12 के नजरलालपारा, चांदमारी, सिरगिट्टी, कोरमी, बसिया, हरदी, सिलपहरी लिमतरी जैसे 20 गांव रेलवे के अधिकार क्षेत्र में हैं.लेकिन इन तक पहुंचने वाली सड़क बदहाल है.
बारिश में होती है परेशानी : रहवासियों की मानें तो मां शारदा मंदिर चांदमारी से रेलवे स्टेशन तक पूरी रोड जर्जर है. सड़क पर कहीं एक फीट से लेकर तीन फीट तक गड्डे हैं.जिनमें पानी भरा रहता है. पानी निकासी के लिए पक्की नाली की व्यवस्था नहीं है. रात के समय अंधेरे में लोग रास्ते में आना जाना करते हैं. कॉलेज,स्कूल के बच्चे सहित व्यापारी कर्मचारी-मजदूर वर्ग को मिलाकर हर दिन 5 हजार लोग इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं.
डीआरएम को रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन : सड़क की मांग को लेकर रहवासियों ने रेलवे को ज्ञापन सौंपा है.जिसके बाद डीआरएम ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही परेशानियों को दूर किया जाएगा.
''रेलवे डीआरएम से मिलकर सारी समस्याएं बताई गई है.जिसके बाद तुरंत ही डीआरएम ने मांगों पर विचार किया.डीआरएम ने सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं.बारिश के बाद सड़क का डामरीकरण का आश्वासन मिला है.'' ओपी साहू,एडवोकेट
दो दिन पहले चलाया गया था हस्ताक्षर अभियान : आपको बता दें कि रहवासियों ने 9 सितंबर के दिन एकदिवसीय हस्ताक्षर अभियान चलाया था. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर करके अपना समर्थन दिया था. इसके बाद मंगलवार को बाइक रैली के माध्यम से डीआरएम कार्यालय का घेराव किया गया.हालांकि प्रदर्शन के बाद डीआरएम ने सड़क को लेकर हो रही परेशानियों को दूर करने का भरोसा दिया है.