ETV Bharat / state

Protest Against DRM: बिलासपुर में खस्ताहाल सड़क को लेकर डीआरएम दफ्तर का घेराव, गड्ढों से परेशान हैं रहवासी - DRM office surrounded

Protest Against DRM For Bad Road बिलासपुर में रेलवे परिक्षेत्र में रह रहे ग्रामीणों ने डीआरएम ऑफिस का घेराव किया. रहवासी कई दिनों से खस्ताहाल सड़क को बनाने की मांग कर रहे थे.लेकिन सुनवाई नहीं होने पर सभी ने डीआरएम दफ्तर का घेराव करके ज्ञापन सौंपा. डीआरएम ने रहवासियों को जल्द सड़क की हालत सुधारने का आश्वासन दिया है.

Protest Against Bad Road
डीआरएम ऑफिस का घेराव के बाद सौंपा ज्ञापन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2023, 5:58 PM IST

खस्ताहाल सड़क को लेकर डीआरएम दफ्तर का घेराव

बिलासपुर : रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर बसे क्षेत्र में लोग अच्छी सड़क के लिए तरस रहे हैं. पिछले छह महीनों से रेलवे प्रबंधन को ज्ञापन दे देकर थक चुके क्षेत्रवासियों ने एकजुटता दिखाई और डीआरएम दफ्तर का घेराव किया.रहवासियों का आरोप है कि रेलवे को सबसे ज्यादा कमाई बिलासपुर जोन से होती है.लेकिन रेलवे क्षेत्र में रहने वाले लोग एक अच्छी सड़क के लिए तरस रहे हैं.

रेलवे स्टेशन की सड़क खस्ताहाल : रेलवे के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी साउथ एरिया में बनी हुई हैं. जिसमें उनके ही अधिकारी कर्मचारी रहते हैं. इसके साथ ही आसपास के सैकड़ों गांव के लोग भी रेलवे के रास्ते को ही स्टेशन आने जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस रास्ते में बड़े वाहनों के चलने के कारण सड़क चलने लायक नहीं है. जिसके कारण राहगीरों के साथ स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.


20 गांवों में खराब सड़क से परेशानी : समस्या के समाधान के लिए कई बार लोगों ने रेलवे को ज्ञापन सौंपा हैं.लेकिन मांगों पर कार्रवाई होती नहीं देख सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली और पदयात्रा करते हुए रहवासी डीआरएम दफ्तर पहुंच गए.इस दौरान रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.आपको बता दें कि नगर निगम वार्ड 12 के नजरलालपारा, चांदमारी, सिरगिट्टी, कोरमी, बसिया, हरदी, सिलपहरी लिमतरी जैसे 20 गांव रेलवे के अधिकार क्षेत्र में हैं.लेकिन इन तक पहुंचने वाली सड़क बदहाल है.

बारिश में होती है परेशानी : रहवासियों की मानें तो मां शारदा मंदिर चांदमारी से रेलवे स्टेशन तक पूरी रोड जर्जर है. सड़क पर कहीं एक फीट से लेकर तीन फीट तक गड्डे हैं.जिनमें पानी भरा रहता है. पानी निकासी के लिए पक्की नाली की व्यवस्था नहीं है. रात के समय अंधेरे में लोग रास्ते में आना जाना करते हैं. कॉलेज,स्कूल के बच्चे सहित व्यापारी कर्मचारी-मजदूर वर्ग को मिलाकर हर दिन 5 हजार लोग इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं.

डीआरएम को रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन : सड़क की मांग को लेकर रहवासियों ने रेलवे को ज्ञापन सौंपा है.जिसके बाद डीआरएम ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही परेशानियों को दूर किया जाएगा.

''रेलवे डीआरएम से मिलकर सारी समस्याएं बताई गई है.जिसके बाद तुरंत ही डीआरएम ने मांगों पर विचार किया.डीआरएम ने सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं.बारिश के बाद सड़क का डामरीकरण का आश्वासन मिला है.'' ओपी साहू,एडवोकेट

परीक्षा पे चर्चा का लाइव प्रसारण : रायगढ़ केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों ने अटेंड की पीएम मोदी की क्लास
सांसद ज्योत्सना महंत ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, रखी ये मांग
रायपुर: केंद्रीय विद्यालय में पहली क्लास की छात्रा के साथ दुष्कर्म, स्कूल के ही 5वीं के छात्रों पर आरोप

दो दिन पहले चलाया गया था हस्ताक्षर अभियान : आपको बता दें कि रहवासियों ने 9 सितंबर के दिन एकदिवसीय हस्ताक्षर अभियान चलाया था. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर करके अपना समर्थन दिया था. इसके बाद मंगलवार को बाइक रैली के माध्यम से डीआरएम कार्यालय का घेराव किया गया.हालांकि प्रदर्शन के बाद डीआरएम ने सड़क को लेकर हो रही परेशानियों को दूर करने का भरोसा दिया है.

खस्ताहाल सड़क को लेकर डीआरएम दफ्तर का घेराव

बिलासपुर : रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर बसे क्षेत्र में लोग अच्छी सड़क के लिए तरस रहे हैं. पिछले छह महीनों से रेलवे प्रबंधन को ज्ञापन दे देकर थक चुके क्षेत्रवासियों ने एकजुटता दिखाई और डीआरएम दफ्तर का घेराव किया.रहवासियों का आरोप है कि रेलवे को सबसे ज्यादा कमाई बिलासपुर जोन से होती है.लेकिन रेलवे क्षेत्र में रहने वाले लोग एक अच्छी सड़क के लिए तरस रहे हैं.

रेलवे स्टेशन की सड़क खस्ताहाल : रेलवे के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी साउथ एरिया में बनी हुई हैं. जिसमें उनके ही अधिकारी कर्मचारी रहते हैं. इसके साथ ही आसपास के सैकड़ों गांव के लोग भी रेलवे के रास्ते को ही स्टेशन आने जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस रास्ते में बड़े वाहनों के चलने के कारण सड़क चलने लायक नहीं है. जिसके कारण राहगीरों के साथ स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.


20 गांवों में खराब सड़क से परेशानी : समस्या के समाधान के लिए कई बार लोगों ने रेलवे को ज्ञापन सौंपा हैं.लेकिन मांगों पर कार्रवाई होती नहीं देख सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली और पदयात्रा करते हुए रहवासी डीआरएम दफ्तर पहुंच गए.इस दौरान रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.आपको बता दें कि नगर निगम वार्ड 12 के नजरलालपारा, चांदमारी, सिरगिट्टी, कोरमी, बसिया, हरदी, सिलपहरी लिमतरी जैसे 20 गांव रेलवे के अधिकार क्षेत्र में हैं.लेकिन इन तक पहुंचने वाली सड़क बदहाल है.

बारिश में होती है परेशानी : रहवासियों की मानें तो मां शारदा मंदिर चांदमारी से रेलवे स्टेशन तक पूरी रोड जर्जर है. सड़क पर कहीं एक फीट से लेकर तीन फीट तक गड्डे हैं.जिनमें पानी भरा रहता है. पानी निकासी के लिए पक्की नाली की व्यवस्था नहीं है. रात के समय अंधेरे में लोग रास्ते में आना जाना करते हैं. कॉलेज,स्कूल के बच्चे सहित व्यापारी कर्मचारी-मजदूर वर्ग को मिलाकर हर दिन 5 हजार लोग इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं.

डीआरएम को रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन : सड़क की मांग को लेकर रहवासियों ने रेलवे को ज्ञापन सौंपा है.जिसके बाद डीआरएम ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही परेशानियों को दूर किया जाएगा.

''रेलवे डीआरएम से मिलकर सारी समस्याएं बताई गई है.जिसके बाद तुरंत ही डीआरएम ने मांगों पर विचार किया.डीआरएम ने सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं.बारिश के बाद सड़क का डामरीकरण का आश्वासन मिला है.'' ओपी साहू,एडवोकेट

परीक्षा पे चर्चा का लाइव प्रसारण : रायगढ़ केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों ने अटेंड की पीएम मोदी की क्लास
सांसद ज्योत्सना महंत ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, रखी ये मांग
रायपुर: केंद्रीय विद्यालय में पहली क्लास की छात्रा के साथ दुष्कर्म, स्कूल के ही 5वीं के छात्रों पर आरोप

दो दिन पहले चलाया गया था हस्ताक्षर अभियान : आपको बता दें कि रहवासियों ने 9 सितंबर के दिन एकदिवसीय हस्ताक्षर अभियान चलाया था. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर करके अपना समर्थन दिया था. इसके बाद मंगलवार को बाइक रैली के माध्यम से डीआरएम कार्यालय का घेराव किया गया.हालांकि प्रदर्शन के बाद डीआरएम ने सड़क को लेकर हो रही परेशानियों को दूर करने का भरोसा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.