बिलासपुर : 56वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री दौड़ नागालैंड के कोहिमा शहर में आयोजित हुई. इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल के दो खिलाड़ियों ने भारतीय रेलवे टीम से स्वर्ण पदक और रजत पदक जीते हैं. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दो खिलाड़ियों ने बिलासपुर जोन का नाम रोशन कर दिया है.
देश भर से महिला एथलीट्स ने लिया था हिस्सा : इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. वीमेंस मैराथन में मुन्नी देवी ने गोल्ड पदक और पुरुष वर्ग से दिनेश कुमार ने रजत पदक हासिल किया है. दरअसल क्रॉस कंट्री दौड़ एक तरह से मैराथन दौड़ की तरह होती है. इसमें पूरे देश के खिलाड़ी शामिल हुए थे. इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस मैराथन दौड़ में महिला वर्ग से देश की बड़ी-बड़ी दिग्गज एथलीट्स ने हिस्सा लिया था.