ETV Bharat / state

बिलासपुर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने में जुटी पुलिस - कोरोना वायरस

बिलासपुर शहर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से कराने मे पुलिस जुट गई है. शहर में घूम-घूम कर दुकानों और अन्य पब्लिक प्लेस की सघन जांच की जा रही है. पुलिस नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है.

कोविड प्रोटोकॉल, Covid protocol
कोविड नियमों का पालन कराने को पुलिस ने बढ़ाई सख्ती
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 5:36 PM IST

बिलासपुरः कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन में मंगलवार को पुलिस सख्त दिखी. शहर में घूम-घूम कर दुकानों और अन्य पब्लिक प्लेस की सघन जांच की गई. शहर में अनावश्यक सड़क पर घूमने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई. पुलिस का यह अभियान बोदरी, चकरभाटा, एयरपोर्ट मार्ग सहित अन्य जगहों पर देखा गया. पुलिस की सख्ती देख लोग को इधर-उधर छिपते नजर आए. इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे लोगों पर जुर्माना भी लगाया.

बिलासपुर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए पुलिस की सख्ती

चकरभाटा थाना प्रभारी ने संभाला मोर्चा

चकरभाटा थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने खुद सड़कों पर निकलकर मोर्चा संभाला. उन्होंने कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों को जमकर फटक्कार लगाई. साथ ही कई दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया गया. थाना प्रभारी ने नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकान संचालकों की दुकान सील करने की चेतावनी दी. जिससे दुकान संचालकों में भय देखा गया.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन

जिला प्रशासन के आदेश पर सख्ती

जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ने लगा है. इसके मद्देनजर कलेक्टर ने भीड़ इकट्ठा होने पर सख्ती बरतने का निर्देश दिए हैं. एहतियातन जिले में धारा 144 लगाई गई गई है. बावजूद इसले लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसको देखते हुए पुलिस वेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरत रही है.

लोगों को सता रहा लॉकडाउन का अंदेशा

14 अप्रैल से शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो रहा है. इसके मद्देनजर खरीददारी करने वालों की भीड़ होती है. पिछले लॉकडाउन में शादी से वंचित परिवार इस बार चूकना नहीं चाहते. वहीं ग्रामीणों में लॉकडाउन का भी अंदेशा हो रहा है. यही वजह है कि बाजार में भीड़ बढ़ रही है. जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. पुलिस-प्रशासन अब व्यवस्था बनाने जुट गई है.

बिलासपुरः कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन में मंगलवार को पुलिस सख्त दिखी. शहर में घूम-घूम कर दुकानों और अन्य पब्लिक प्लेस की सघन जांच की गई. शहर में अनावश्यक सड़क पर घूमने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई. पुलिस का यह अभियान बोदरी, चकरभाटा, एयरपोर्ट मार्ग सहित अन्य जगहों पर देखा गया. पुलिस की सख्ती देख लोग को इधर-उधर छिपते नजर आए. इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे लोगों पर जुर्माना भी लगाया.

बिलासपुर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए पुलिस की सख्ती

चकरभाटा थाना प्रभारी ने संभाला मोर्चा

चकरभाटा थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने खुद सड़कों पर निकलकर मोर्चा संभाला. उन्होंने कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों को जमकर फटक्कार लगाई. साथ ही कई दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया गया. थाना प्रभारी ने नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकान संचालकों की दुकान सील करने की चेतावनी दी. जिससे दुकान संचालकों में भय देखा गया.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन

जिला प्रशासन के आदेश पर सख्ती

जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ने लगा है. इसके मद्देनजर कलेक्टर ने भीड़ इकट्ठा होने पर सख्ती बरतने का निर्देश दिए हैं. एहतियातन जिले में धारा 144 लगाई गई गई है. बावजूद इसले लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसको देखते हुए पुलिस वेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरत रही है.

लोगों को सता रहा लॉकडाउन का अंदेशा

14 अप्रैल से शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो रहा है. इसके मद्देनजर खरीददारी करने वालों की भीड़ होती है. पिछले लॉकडाउन में शादी से वंचित परिवार इस बार चूकना नहीं चाहते. वहीं ग्रामीणों में लॉकडाउन का भी अंदेशा हो रहा है. यही वजह है कि बाजार में भीड़ बढ़ रही है. जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. पुलिस-प्रशासन अब व्यवस्था बनाने जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.