बिलासपुर: लगातार चर्चा में रहने वाली बिलासपुर पुलिस एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई है. लॉकडाउन का उल्लंघन कर घर से बाहर निकलने वालों की बिलासपुर पुलिस आरती उतार टीका लगा रही है और हाथ जोड़कर घर में रहने और पुलिस को सहयोग करने की अपील कर रही है.
सिविल लाइन में बिलासपुर पुलिस के परिवेश तिवारी ने गाना गाकर मार्मिक अपील की है. दुसरी ओर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कलिम खान ने नहीं मानने वाले लोगों की आरती कर घर जाने की अपील की.
पुलिस ने की थी पेट्रोल पंप कर्मी की पिटाई
बीते दिनों पहले लॉकडाउन के बावजूद बेवजह घूमनें वालों पर पुलिस ने सख्त रवैये में आई थी. इस दौरान बिलासपुर के एक पेट्रोल पंप कर्मी की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी थी. इसके बाद मामले में डीजीपी डीएम अवस्थी ने संज्ञान लेते हुए पुलिस के लिए निर्देश जारी किया था कि पुलिस अपना मानवीय चेहरा बनाए रखें. लोगों से मारपीट के मामले न आएं और अगर ऐसा होता है तो पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है.
टिकटॉक वीडियो बनाकर की थी लोगों से अपील
इससे पहले भी लोगों को जागरूक करने के लिए बिलासपुर पुलिस ने टिकटॉक वीडियो बनाकर और अन्य कई तरीकों से लॉकडाउन में लोगों से घर में रहने के लिए निवेदन करने का वीडियो सामने आया था.