बिलासपुर: जिले में लूट के अलग-अलग मामलों में बिलासपुर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की (Police got success in Bilaspur robbery cases ) है. मामले में पुलिस ने लूट के माल को भी बरामद कर लिया है
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
शहर में लूट के कई मामलों से परेशान हो चुकी बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई मिली है. मामले में 27 जनवरी को सीपत थाने के लगरा क्षेत्र के नहर के पास चार अज्ञात आरोपियों ने एक व्यक्ति का रास्ता रोककर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसी तरह घटना के 2 दिन बाद ही कोतवाली थाना क्षेत्र के शनिचरी रपटा के पास एक और लूट की घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था. लुटेरों ने ज्वेलरी दुकान चलाने वाले व्यापारी को रोककर उसके पास रखे 6 लाख से भी ज्यादा की ज्वेलरी लूट ली थी.
यह भी पढ़ें: घूसखोरी के आरोप में ट्रैफिक इंचार्ज गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई
कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
पुलिस तत्काल मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. इस दौरान 12 फरवरी को सकरी थाना के कानन पेंडारी के आस पास चार अज्ञात लोगों ने वीडियो ग्राफर का रास्ता रोककर उससे लूटपाट की और उसके पास रखें शूटिंग के समान को लूट लिया. लगातार हो रही लूट की घटना को लेकर टीम गठित करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने लूटकांड के मुख्य आरोपी आकाश श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के साथ खरीददार को भी पुलिस ने पकड़ा है और 5 लाख रुपए का सामान बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.