बिलासपुर: Bilaspur Crime News बिलासपुर के अशोकनगर के रहने वाले मुकेश दुबे का बीते दिनों बृहस्पति बाजार से मोबाइल चोरी (mobile stolen from brispti bazar area) हो गया था. उन्होंने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी. इस पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इसी दौरान प्रार्थी ने बैंक अकाउंट से भी लगातार पैसे कटने की जानकारी दी. मोबाइल में मौजूद यूपीआई का इस्तेमाल कर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया जा रहा था. जिसके बाद बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया तो झारखंड के गिरोह के शामिल होने की जानकारी मिली.
मोबाइल का गलत इस्तेमाल कर साइबर फ्रॉड को देते थे अंजाम: पुलिस ने तकनीकी जानकारी के आधार पर झारखंड साहेबगंज (Jharkhand Sahebganj) से भोला कुमार और गौतम कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ में अंतर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिली. अलग अलग राज्यों में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने का खुलासा पुलिस पूछताछ में हुआ. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह मोबाइल चोरी कर झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल जैसे दूसरे राज्यों में उसे खपाते थे. इस दौरान आरोपी मोबाइल में मौजूद जानकारी का गलत इस्तेमाल कर साइबर फ्रॉड को भी अंजाम देते थे. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. अभी इस केस में और भी खुलासे की उम्मीद है.