बिलासपुर: जिले की हिर्री थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देते लुटेरों को धर दबोचा है. मेले से देर रात गांव लौट रहे लोगों से आरोपी रुपयों की मांग कर रहे थे. रुपये नहीं देने पर बंधक भी बना लिया. इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया.
पीड़ित ने बताया कि वे अपने दोस्तों के साथ मेला देखकर वापस आ रहे थे. तभी हाइवा से आरोपी पहुंचे और उन्हें रोककर उनसे पैसों की मांग करने लगे. रुपये नहीं देने पर उन्हें बंधक बनाया. पीड़ित युवकों ने परिजनों से संपर्क किया. परिजन रुपये लेकर पहुंचे. जिस पर रुपये कम होने की बात कहते हुए उनसे रुपये भी छीन लिए और मारपीट भी करने लगे. इसी दौरान 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को जानकारी दी.
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा
हाइवा में सवार लुटेरों ने जब सकरी बाइपास में वारदात को अंजाम देना शुरू किया तो इसकी भनक हिर्री पुलिस को लग गई. आनन-फानन में पुलिस ने घेराबंदी की और मौके पर लूटपाट कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिनमें एक नाबालिग है. पकड़ में आए आरोपियों ने पुलिस ने क्षेत्र में घटित अन्य मामलों के बारे में भी पूछताछ की. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग समेत तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है.
गुटखा, तंबाकू लूटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 26 लाख का सामान जब्त
निर्माणाधीन बायपास सड़क का फायदा उठा रहे लुटेरे
सकरी थाना क्षेत्र से लेकर हिर्री के बीच बन रहे बाइपास सड़क के कारण वाहन चालक धीरे गाड़ी चलाते हैं. इसी का फायदा लुटेरे उठाते हैं. मौका पाकर आरोपी हाइवा जैसे वाहन को भी लूट ले जाने में सफल हो जाते हैं. इस मामले में भी लूटे गए हाइवा में सवार होकर लुटेरों ने फिर से अपने कारनामे को अंजाम देना शुरू कर दिया था. लेकिन इस बार वे पकड़ लिए गए. इस पूरे प्रकरण के बाद हिर्री पुलिस सकरी बाइपास में पैनी निगाह बनाए हुए हैं. पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग खड़ा हुआ. जबकि 3 पकड़े गए.