बिलासपुर : सरकंडा थाना क्षेत्र में बुजुर्ग से ढाई लाख रुपए लूटकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने गौरेला पेंड्रा से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लूट में शामिल स्कूटी सहित नकद पुलिस ने बरामद किया है. कपिल नगर सरकंडा के रहने वाले दवाई कंपनी के रिटायर्ड कर्मचारी शिवकुमार चंद्रा जिनका सरकंडा के एसबीआई बैंक अकाउंट है. वो मंगलवार दोपहर रुपए निकालकर घर आ रहे थे.
कैसे हुई थी लूट : इसी दौरान दोपहर 2 बजे घर के पास पहुंचे. तभी स्कूटी में सवार आरोपी दिलीप रेलवानी उनके हाथ में रखे बैग को झपट्टा मारकर लूटने की कोशिश की. हड़बड़ी में पहली बार बैग सड़क पर गिर गया बुजुर्ग ने उसे उठाया.तभी दूसरी बार दिलीप फिर से वापस लौट कर आया और बैग को लूट कर भाग निकला. बुजुर्ग ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को मदद के लिए आवाज लगाकर लेकिन मदद के लिए कोई नही आया. लूट की घटना होने पर रिटायर कर्मी सरकंडा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई.
कैसे दबोचा गया आरोपी : पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने बैंक पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज चेक किया. इस पर एक संदेही युवक नजर आया जिसकी फोटो सोशल मीडिया में डालकर पुलिस पतासाजी में जुट गई. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की मसानगंज के रहने वाले आरोपी दिलीप और उसकी पत्नी उत्कल एक्सप्रेस से कटनी भाग रहे हैं.इस पर टीआई फैजुल शाह ने सड़क मार्ग से गौरेला के लिए रवाना हुए ट्रेन पेंड्रा गौरेला स्टेशन पहुंची थी तो वहां के थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने ट्रेन के बोगी में आरोपियों की तलाशी शुरू की .आरोपी अपनी पत्नी और रूपए से भरे बैग समेत पकड़ लिया गया. जो उमरिया भागने की फिराक में था.
ये भी पढ़ें- बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहा बुजुर्ग लूट का शिकार, सीसीटीवी में कैद आरोपी
कैसे दिया वारदात को अंजाम : पुलिस पूछताछ में पता चला कि '' आरोपी भी उसी दिन बैंक में अपना अकाउंट खुलवाने गया था. जब वह बैंक में बैठा था तो उसने रिटायर कर्मचारी को ढाई लाख रुपए निकालते देख लिया था. तभी दिलीप रेलवानी की नीयत खराब हो गई.इसके बाद दिलीप बैंक में बिना अकाउंट खुलवाएं रिटायर कर्मचारी का पीछा करने लगा. फिर सुनसान इलाका देखते ही घटना को अंजाम दिया.''आरोपी दिलीप रेलवानी अपने पत्नी रुक्मणी रेलवानी को लेकर कटनी उमरिया भाग निकला था. लेकिन वह पुलिस से बच नहीं पाया.