बिलासपुर: एसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस निजात अभियान चला रही है. इसी कड़ी में तारबाहर पुलिस को सूचना मिली कि व्यापार विहार क्षेत्र में गोवर्धन पान दुकान में हुक्का और नशे का सामान बिक रहा है. पुलिस ने दुकान में दबिश देकर नशा कारोबारी पान दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से 15 नग हुक्का सेट, 130 हुक्का पॉट बेस, 40 चिलम, 260 नग तंबाखू फ्लेवर सहित 2 लाख का सामान जब्त किया गया है. आरोपी दुकानदार के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Nijaat Abhiyan Bilaspur: अब युवा पीढ़ी को नशे के भंवर से निजात दिलाएगी बिलासपुर पुलिस, छेड़ा अभियान
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में 27 हजार के गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार: तीसरे मामले सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गणेशनगर ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति सफेद रंग की सीमेंट बोरी के अंदर गांजा रखकर ब्रिकी करने ग्राहक ढूंढ रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम बताए गए जगह के लिए रवाना हुई. पुलिस को आता देख आरोपी भागने का लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ करने पर आरोपी गोल-मोल जबाव दे रहा था. तलाशी लेने पर 2 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया. जिसकी अनुमानित कीमत 27 हजार रूपये का बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है.