बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. हर जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रही है. पुलिस विभाग लगातार सरहदी इलाकों में गाड़ियों की चेकिंग कर रही है. सघन जांच के दौरान पुलिस विभाग को सफलता भी मिल रही है.बिलासपुर पुलिस रोजाना लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात, शराब, बिना बिल के रेडिमेड कपड़े और बर्तन सहित अन्य सामान जब्त कर रही है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की ओर से जब्त सामानों का बिल न होने पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
एक करोड़ 35 लाख रुपए से भी अधिक का सामान जब्त: दरअसल, चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किया है.इस बीच बिलासपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक करोड़ 35 लाख रुपए से भी अधिक के सामान और नगद जब्त किया है. पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है, ताकि मतदाता निष्पक्ष मतदान करे.
चुनाव आयोग के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.अवैध पटाखों के साथ ही बिना बिल के कपड़े, बर्तन, कच्चे शराब के साथ अन्य सामान वाहन चेकिंग के दौरान जब्त किए जा रहे हैं. इसके अलावा वाहनों की जांच में लाखों रुपए का नगद भी मिल रहा है. नगद को लेकर पूछताछ की जा रही है. ठोस जवाब न मिलने पर नगद को जब्त कर लिया जा रहा है.अब तक क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक करोड़ 35 लख रुपए से अधिक की राशि और सामान जब्त किए गए हैं. -संतोष कुमार सिंह, एसपी, बिलासपुर
बता दें कि आगामी नवंबर माह में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी प्रचार में जुट गई है. चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने की पूरी तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से की जा रही है. इसे लेकर वाहनों की चेकिंग को तेज कर दिया गया है ताकि निष्पक्ष मतदान संपन्न कराया जा सके.