बिलासपुर: बिलासपुर में रफ्तार ने दो लोगों की जान ले ली. यहां एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स बुरी तरह घायल है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसा सकरी थाना क्षेत्र में हुआ है. चश्मदीदों के मुताबिक घटना गुरुवार शाम की है. जब दलदलिहापारा के पास नेशनल हाईवे के पास एक कार सवार ने दो बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक पर रामनारायण सूर्यवंशी, दुर्गा प्रसाद और राम निहोरा यादव सवार थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामनारायण सूर्यवंशी की मौके पर ही मौत हो गई.
एक घायल ने अस्पताल में तोड़ा दम: इस हादसे में दुर्गा प्रसाद और राम निहोरा यादव बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान दुर्गा प्रसाद ने दम तोड़ दिया. जबकि राम निहोरा यादव की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सकरी पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस हादसे ने एक बार फिर बिलासपुर की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खोल दी है. एक तो बाइक पर तीन लोग सवारी कर रहे थे. दूसरा कार सवार तेज रफ्तार में कार चला रहा था. हादसे की जांच में पुलिस जुट गई है. सकरी पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत |
बिलासपुर: फदहाखार जंगल में मिली 3 दिन पुरानी लाश |
मंगलवार को भी हुआ था हादसा: बिलासपुर में सड़क हादसों में कोई गिरावट नहीं देखी जा रही है. यहां मंगलवार को भी एक हादसा हुआ था. सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर दो बाइक सवार निकल रहे थे. तभी एक मालवाहक ऑटो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस इस केस की भी जांच कर रही है.