ETV Bharat / state

Bhent Mulakat With Youth: बिलासपुर संभाग के युवाओं से सीएम भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात, कका अभी जिंदा है के नारों के साथ गूंजा पूरा इंडोर स्टेडियम - बिलासपुर संभाग के युवा

Bhent Mulakat With Youth मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात कर रहे हैं. खराब मौसम के कारण सीएम सड़क मार्ग से बिलासपुर पहुंचे. राजगीय गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. Chhattisgarh News

CM Bhupesh Baghel Bhent Mulakat
सीएम भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Aug 1, 2023, 2:30 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं से बात करने बिलासपुर पहुंचे हैं. शहर के बहतराई स्थित इंडोर स्टेडियम में सीएम भूपेश बघेल संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात कर रहे हैं. स्टेडियम में सीएम भूपेश बघेल जैसे ही पहुंचे युवाओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. कका अभी जिंदा है के नारों के साथ पूरा इंडोर स्टेडियम गूंजने लगा. सीएम ने भी हाथ हिलाकर युवाओं का अभिनंदन किया. कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के विकास और युवाओं से जुड़े मामलों पर बात कर रहे हैं.

  • LIVE: “भेंट-मुलाकात - युवाओं के साथ” कार्यक्रम (बहतराई स्टेडियम, बिलासपुर)#BhetMulakatWithYouth https://t.co/jYVqF3OXzx

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सड़क मार्ग से बिलासपुर रवाना हुए सीएम: मौसम खराब होने की वजह से सीएम भूपेश बघेल सड़क के रास्ते बिलासपुर पहुंचे. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, " मौसम ख़राब हो गया है, बिलासपुर के लिए हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता. मुझे तस्वीरें मिली, आप सब पहुंच चुके हैं. यहां भी स्टेडियम हाउसफुल है, बाहर भी बड़ी संख्या में युवा साथी हैं. कका और आपके बीच मौसम नहीं आ सकता है. मैं सड़क मार्ग से आपके पास जल्द पहुंच रहा हूं."

युवाओं की नब्ज टटोलने की कोशिश: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों, ग्रामीणों, महिलाओं, बच्चों से बात करने के बाद अब युवाओं से चर्चा कर रहे हैं. युवाओं से भेंट मुलाकात के इस कार्यक्रम में सीएम बघेल छत्तीसगढ़ के विकास के मुददे, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं, उनकी उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात कर रहे हैं. बिलासपुर संभाग के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुंगेली, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, सक्ति, रायगढ़, सारंगगढ़-बिलाईगढ़ जिले के युवाओं, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों सहित अन्य सभी युवा शामिल हुए हैं.

Bhent Mulakat With Youth: भूपेश बघेल ने युवाओं से साझा किया सीएम बनने तक का सफर, छात्र साहू के लिए बोले- 25 साल उम्र होती तो दिलाते टिकट
Bhupesh Baghel Bhent Mulakat: युवाओं के साथ भेंट मुलाकात में भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए निकलेगी वैकेंसी
Raipur Bhent Mulakat: इंडोर स्टेडियम में भेंट मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, युवाओं को दे सकते हैं बड़ी सौगात

युवाओं से सरकार के काम का ले रहे फीडबैक: इससे पहले 23 जुलाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर संभाग के पांच जिलों के युवाओं से चर्चा की. उस दौरान सीएम ने कई बड़ी घोषणाएं युवाओं के लिए की थी.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं से बात करने बिलासपुर पहुंचे हैं. शहर के बहतराई स्थित इंडोर स्टेडियम में सीएम भूपेश बघेल संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात कर रहे हैं. स्टेडियम में सीएम भूपेश बघेल जैसे ही पहुंचे युवाओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. कका अभी जिंदा है के नारों के साथ पूरा इंडोर स्टेडियम गूंजने लगा. सीएम ने भी हाथ हिलाकर युवाओं का अभिनंदन किया. कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के विकास और युवाओं से जुड़े मामलों पर बात कर रहे हैं.

  • LIVE: “भेंट-मुलाकात - युवाओं के साथ” कार्यक्रम (बहतराई स्टेडियम, बिलासपुर)#BhetMulakatWithYouth https://t.co/jYVqF3OXzx

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सड़क मार्ग से बिलासपुर रवाना हुए सीएम: मौसम खराब होने की वजह से सीएम भूपेश बघेल सड़क के रास्ते बिलासपुर पहुंचे. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, " मौसम ख़राब हो गया है, बिलासपुर के लिए हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता. मुझे तस्वीरें मिली, आप सब पहुंच चुके हैं. यहां भी स्टेडियम हाउसफुल है, बाहर भी बड़ी संख्या में युवा साथी हैं. कका और आपके बीच मौसम नहीं आ सकता है. मैं सड़क मार्ग से आपके पास जल्द पहुंच रहा हूं."

युवाओं की नब्ज टटोलने की कोशिश: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों, ग्रामीणों, महिलाओं, बच्चों से बात करने के बाद अब युवाओं से चर्चा कर रहे हैं. युवाओं से भेंट मुलाकात के इस कार्यक्रम में सीएम बघेल छत्तीसगढ़ के विकास के मुददे, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं, उनकी उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात कर रहे हैं. बिलासपुर संभाग के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुंगेली, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, सक्ति, रायगढ़, सारंगगढ़-बिलाईगढ़ जिले के युवाओं, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों सहित अन्य सभी युवा शामिल हुए हैं.

Bhent Mulakat With Youth: भूपेश बघेल ने युवाओं से साझा किया सीएम बनने तक का सफर, छात्र साहू के लिए बोले- 25 साल उम्र होती तो दिलाते टिकट
Bhupesh Baghel Bhent Mulakat: युवाओं के साथ भेंट मुलाकात में भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए निकलेगी वैकेंसी
Raipur Bhent Mulakat: इंडोर स्टेडियम में भेंट मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, युवाओं को दे सकते हैं बड़ी सौगात

युवाओं से सरकार के काम का ले रहे फीडबैक: इससे पहले 23 जुलाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर संभाग के पांच जिलों के युवाओं से चर्चा की. उस दौरान सीएम ने कई बड़ी घोषणाएं युवाओं के लिए की थी.

Last Updated : Aug 1, 2023, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.