बिलासपुर: बुधवार को बिलासपुर के एक सरकारी स्कूल में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है, जिसके चलते दो पक्ष उलझ गये थे. जिसमें उनके परिजन भी विवाद करने लगे. इस दौरान दो गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे भी चले. पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई कर मामले को शांत कराया.
पुरानी रंजीश के चलते दो गुट भिड़े: दरअसल, यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के भटचौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की घटना है. जहां पुराने विवाद के कारण छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया. स्कूल में हुई मारपीट की घटना गांव तक पहुंच गई और दोनों ही गुटों के बड़े लोग भाी इस विवाद में कूद पड़े. जिसके बाद जमकर हंगामा और मारपीट हुआ. मारपीट के बाद दोनों गुट एफआईआर दर्ज कराने पचपेड़ी थाना पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना में कई लोगों के साथ छात्र भी घायल हैं. वही महिलाएं भी चोटिल हुई हैं.
दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज: पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा का रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है. ओंकार पटेल की शिकायत पर नामजद 5 लोग सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष से शकुंतला जांगड़े की रिपोर्ट पर नामजद 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
"पचपेड़ी थाना क्षेत्र के स्कूल में छात्रों के बीच विवाद हुआ था. उसके बाद बच्चों के परिजन भी आपस में विवाद करने लगे. दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज किया गया है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है." - राहुल देव, एएसपी ग्रामीण
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी: बच्चों के झगड़े में बड़ों के उलझने से क्षेत्र का माहौल बिगड़ने की संभावना बनी हुई है. पुलिस मारपीट में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी है. इसके साथ ही पुलिस ने सभी को दोबारा विवाद नहीं करने की हिदायत भी दी है.