बिलासपुर : पूरी दुनिया 3 अक्टूबर को विश्व अंतरिक्ष दिवस मनाती है. अब हमारे देश में भी अंतरिक्ष को लेकर लोगों के बीच जागरुकता बढ़ी है.खासकर मिशन मंगल और चंद्रयान 3 की सफलता ने भारत का नाम विश्व पटल पर ऊंचा किया है. बिलासपुर के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तारामंडल में हमारे सौरमंडल की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है. तारामंडल को लेकर बच्चों और नौजवानों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है.यहीं नहीं बड़ों के बीच भी अब ये जानने की होड़ मची है कि हमारे अंतरिक्ष में क्या हो रहा है.लिहाजा सौरमंडल की जानकारी इकट्ठा करने के लिए लोग बिलासपुर के तारामंडल आ रहे हैं.जिसमें बच्चे सबसे ज्यादा हैं.बच्चों के माता पिता भी बच्चों की रुचि को देखते हुए उन्हें तारामंडल लाकर ज्ञान बढ़ा रहे हैं.
क्यों है तारामंडल खास ? : आपको बता दें कि बिलासपुर के तारामंडल में रोजाना शाम से अंतरिक्ष और सौरमंडल की जानकारियां फोर्ड एनीमेशन के माध्यम से दी जाती हैं. नगर निगम ने तारामंडल में ऐसी व्यवस्था की है,जिसे देखने के बाद अहसास होता है कि हम अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं. तारामंडल बिल्डिंग में काफी बड़ा परमानेंट डोम तैयार किया गया है.इस डोम के अंदर लेजर शो के माध्यम से शो दिखाया जाता है. इस डोम के नीचे बैठा व्यक्ति स्लीपिंग चेयर के माध्यम से आसमान की ओर देखा है और उसे एहसास होता है कि वह सच में अंतरिक्ष में पहुंच गया है.
अंतरिक्ष में रहने का अहसास कराता है तारामंडल : डोम के अंदर मौजूद व्यक्ति को लगता है कि वो सीधा अंतरिक्ष में है.इसे अंतरिक्ष में हर ग्रह दिखाई देता है.व्यक्ति के सामने छोटे बड़े ग्रह और पिंड घूमते हैं.ऐसा लगता है मानो वो किसी स्पेसशिप में बैठकर दुनिया को निहार रहा है. आपको बता दें कि बिलासपुर के तारामंडल में हाल ही में शो दिखाना शुरू किया गया है. हालांकि अभी इसकी जानकारी ज्यादा लोगों को नहीं होने के कारण लोग नहीं पहुंचते.लेकिन धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ रही है.
बच्चों में साइंटिस्ट बनने की इच्छा :सगुन गौर के मुताबिक जब हम अंतरिक्ष की जानकारी लेंगे तभी उन्हें अपने पृथ्वी की स्थिति और अन्य ग्रहों की जानकारी होगी. उनकी पृथ्वी अंतरिक्ष में कहां है और किसके आसपास है ये जानकारी उन्हें यहां आकर मिली है.वहीं अयश्न हक ने कहा कि उन्हें बहुत ही मजा आया .वह भी बड़े होकर साइंटिस्ट बनना चाहेंगे ताकि वे अंतरिक्ष में जाकर पूरे अंतरिक्ष को देख सके.
आप भी तो नहीं करते लड़के के साथ ऐसी फोटो,यदि हां तो हो जाईए सावधान |
बिलासपुर के कलाकार ने तैयार की रुद्राक्ष से गणपति प्रतिमा |
हाईकोर्ट के संज्ञान के बाद डीजे वाले बाबूओं के खिलाफ हुई सख्ती |
बच्चों ने पहले नहीं देखा ऐसा कुछ :बिलासपुर नगर निगम ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तारामंडल का निर्माण कराया है. यहां आने वाले बच्चों में शो देखने के बाद अलग उत्साह नजर आता है. बिलासपुर की रहने वाली सगुन गौर और अयश्न हक शो देखने के बाद काफी खुश हुए. दोनों बच्चों ने बताया कि इससे पहले अंतरिक्ष के बारे में उन्होंने ऐसा कुछ नहीं देखा था.