बिलासपुर: साल के अंत में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव है. चुनाव से पहले अपने पाले में जनता को करने की कोशिश में दोनो पार्टियां जुटी हुई है. इस बीच बुधवार को कांग्रेस और बीजेपी के दोनों पार्टी के नेता बिलासपुर में एक ही मंच पर दिखे. इतना ही नहीं दोनों के बीच जुबानी जंग भी चली. दरअसल, विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बिलासपुर में शासकीय आयोजन किया गया था. इसमें भाजपा और कांग्रेस के विधायकों सहित प्रभारी मंत्री भी शामिल हुए. दोनों ही पार्टी के नेता अपनी-अपनी सरकार का बखान करते हुए विपक्ष पर वार कर रहे थे. इस बीच दोनों पार्टी खुद को आदिवासी का हितैषी बताते नजर आए.
दो सौ गांव नक्सलियों के कब्जे से छुड़ाया-कांग्रेस: इस दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, "हमारी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासियों के जीवन में बदलाव लाने का काम शुरू किया है.आदिवासी हमारे सृष्टि के मूल हैं. हमारे छत्तीसगढ़ में लगभग 44 फीसद भूभाग वन आच्छादित हैं. वहां पर हमारे 42 उपजाति के आदिवासी निवास करते हैं. उनके जीवन यापन करने का तौर तरीका रहन-सहन, खान पान वैवाहिक कार्यक्रम सभी अलग-अलग प्रकार के हैं. उनका संरक्षण देने का काम कांग्रेस ने किया. गोकुल प्रथा, देवगुड़ी को हमारे सरकार ने दोबारा शुरू किया. 1707 लोगों की 4400 एकड़ जमीन को वापस करने का काम हम लोगों ने शुरू किया. आदिवासियों के जल, जीवन, जंगल को आरक्षित करने काम किया. नक्सली क्षेत्र में डेढ़, दो सौ गांव नक्सलियों के कब्जे में थे, उन्हें हमने छुड़ाया. 300 स्कूल नक्सली क्षेत्र में 15 वर्ष में बंद हो गए थे उनको हम लोगों ने शुरू किया."
नक्सलियों की आवाज बुलंद है-भाजपा: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के आरोप पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से नक्सलियों की आवाज बुलंद है. वह यह कहते हैं कि हमारी सरकार चल रही है. आज बस्तर का विकास बंद हो गया है. नक्सलियों की ओर से सड़कों के काम में लगे वाहनों को जलाया जा रहा है. नक्सलियों ने विकास कार्य बंद करा दिया है. नक्सलियों के डर के मारे कोई वहां काम नहीं करना चाहते है. नक्सली लोग उठा के ले जाते है. जन अदालत लगाई जाती है. वहां के सरपंच की हत्या हो जाती है. वहां के अधिकारी, कर्मचारी की हत्या हो जाती है. लेकिन यह सरकार मुंह बाए खड़ी रहती है. नक्सलियों के खिलाफ 5 साल में लड़ने का सरकार का माद्दा नहीं रहा है."
अपने-अपने सरकार की तारीफ की: कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस के विधायको सहित गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे. कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया. इधर, विधायक धरमलाल कौशिक ने मोदी सरकार की तारीफ की. साथ ही कहा कि लोकसभा और राज्यसभा से एक बिल पास हुआ है, जिसमें आदिवासियों की जरूरतों के साथ ही उनके उत्थान के लिए कानून बनने वाला है. इस बीच प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राज्य सरकार की जमकर तारीफ की.