ETV Bharat / state

बिलासपुर सांसद का भूपेश सरकार पर हमला, बोले- राज्य में प्रशासनिक अराजकता का माहौल

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 9:32 PM IST

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव ने बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला है.

Bilaspur Lok Sabha MP Arun Saw
बिलासपुर सांसद का भूपेश सरकार पर हमला

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को लेकर बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव ने एकबार फिर राज्य सरकार पर हमला बोला है. सांसद साव का कहना है कि, राज्य में प्रशासनिक आराजकता का वातावरण है. सरकार के मंत्रियों के बीच आपसी समन्वय नहीं है. एक मंत्री कोई बात बोल रहा है, तो दूसरा उसका खंडन कर रहा है. सरकार आपस में ही उलझी हुई है. जिसके कारण कोरोना का प्रसार रोकने में सरकार फेल साबित हो रही है.

बिलासपुर सांसद का भूपेश सरकार पर हमला

सांसद ने आगे कहा कि, सरकार ने प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. सरकार के पास कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए कोई ठोस नीति और योजना नहीं दिख रही है. प्रदेश में जिस तेजी से कोरोना का प्रसार हो रहा है, सामूहिक समन्वय बनाकर इसे रोकने के लिए काम करने की आवश्यकता है.

बता दें, वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण के टोटल केस 1,384 हो चुके हैं. पिछले 57 दिनों से लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं. कोरोना की भयावह स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 26 दिनों में जिले में 721 मरीज मिल चुके हैं. जिले में अबतक 20 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

पढ़ें-कोविड-19 अस्पताल में मरीजों का हंगामा, अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना

छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. आए दिन सैकड़ों नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. प्रशासन लगातार नई गाइडलाइन बना रहा है. राजधानी में कई इलाके बफर जोन और कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं, लेकिन हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को लेकर बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव ने एकबार फिर राज्य सरकार पर हमला बोला है. सांसद साव का कहना है कि, राज्य में प्रशासनिक आराजकता का वातावरण है. सरकार के मंत्रियों के बीच आपसी समन्वय नहीं है. एक मंत्री कोई बात बोल रहा है, तो दूसरा उसका खंडन कर रहा है. सरकार आपस में ही उलझी हुई है. जिसके कारण कोरोना का प्रसार रोकने में सरकार फेल साबित हो रही है.

बिलासपुर सांसद का भूपेश सरकार पर हमला

सांसद ने आगे कहा कि, सरकार ने प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. सरकार के पास कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए कोई ठोस नीति और योजना नहीं दिख रही है. प्रदेश में जिस तेजी से कोरोना का प्रसार हो रहा है, सामूहिक समन्वय बनाकर इसे रोकने के लिए काम करने की आवश्यकता है.

बता दें, वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण के टोटल केस 1,384 हो चुके हैं. पिछले 57 दिनों से लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं. कोरोना की भयावह स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 26 दिनों में जिले में 721 मरीज मिल चुके हैं. जिले में अबतक 20 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

पढ़ें-कोविड-19 अस्पताल में मरीजों का हंगामा, अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना

छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. आए दिन सैकड़ों नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. प्रशासन लगातार नई गाइडलाइन बना रहा है. राजधानी में कई इलाके बफर जोन और कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं, लेकिन हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं.

Last Updated : Aug 27, 2020, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.