बिलासपुर: महापौर रामशरण यादव (Mayor Ramsharan Yadav) ने सोमवार को नगर निगम के शहर में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी (Commissioner Ajay Kumar Tripathi) सहित सभी जोन के कमिश्नर (Zone commissioner) और अधिकारी शामिल हुए. बैठक में महापौर यादव ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि शहर की जिन सड़कों के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है, लेकिन अब तक ठेकेदार ने उसका काम पूरा नहीं किया है, उन्हें चिन्हांकित कर लिस्ट बनाएं और उन कार्यों को बारिश से पहले पूरा करवाएं.
उच्च शिक्षा सचिव धनंजय देवांगन ने विभागीय अधिकारियों से की समीक्षा बैठक
महापौर रामशरण यादव ने नगर निगम अधिकारियों को नए जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में पास हुए टेंडर के काम को जल्द पूरा करने कि निर्देश दिए. इसके अलावा बारिश के पहले शहर के सड़कों पर जो गड्ढे हैं, उन्हें भरने के निर्देश दिए, ताकि आने वाली बारिश में शहरवासियों को परेशानी का सामना न करना पड़े. महापौर यादव ने अधिकारियों को जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा, साथ ही उन्होंने रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के बारे में भी जानकारी ली.
महापौर ने रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की ली जानकारी
अधिकारियों ने महापौर को बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कुल 3,278 आवास हैं. जिसमें 3,008 निजी आवास हैं, 270 शासकीय आवास हैं. जिसमें 2,410 आवासों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का काम कराया जा चुका है. अधिकारियों ने बताया कि 827 निजी और 41 शासकीय आवास मिलाकर अब भी 868 आवासों में वॉटर हार्वेस्टिंग का काम बचा हुआ है. इसमें 48 ऐसे निजी भवन हैं, जहां जगह नहीं होने के कारण यह काम संभव नहीं हो पा रहा है. जिसके बाद अब 380 भवनों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग (rain water harvesting) का काम बाकी है, जिसे जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा. इस दौरान नगर निगम लोक निर्माण विभाग (PWD) के चेयरमैन अजय यादव, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला सहित निगम के अधिकारी मौजूद रहे.
सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार ने लॉकडाउन में मिली छूट को लेकर की समीक्षा बैठक
ठेकेदारों का वर्क ऑर्डर निरस्त करने के निर्देश
महापौर रामशरण यादव ने समीक्षा बैठक के दौरान महापौर निधि, पार्षद निधि और एल्डरमैन के निधि से कराए गए काम की जानकारी ली. वहीं अधोसंरचना मद के अंतर्गत स्वीकृत कार्य की जानकारी ली, जिसमें अधिकारियों ने बताया कि इसके तहत 444 कामों को मंजूरी दी गई है. इसमें से 226 कार्य पूरे किए जा चुके हैं. 15 कार्य प्रगति पर हैं. वहीं 203 कामों की शुरुआत नहीं की गई है. ऐसे में महापौर यादव ने निर्देश दिया कि ऐसे काम जिनका टेंडर हो चुका है, लेकिन ठेकेदारों ने अब तक काम शुरू नहीं किया है, उनकी लिस्ट बनाएं और नोटिस जारी करें. अगर फिर भी काम शुरू नहीं कियाजा जाता, तो वर्क ऑर्डर निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.