बिलासपुर : जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आम लोगों और मजदूरों के बाद कोरोना ने अब सरकारी अफसर और जनप्रतिनिधियों पर डोरे डालना शुरू कर दिया है. बीते दिनों निगम आयुक्त कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बाद में सभापति और अब महापौर रामशरण यादव के भी संक्रमित होने की खबर आई है.
महापौर के पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल ने भी खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. जानकारी के मुताबिक एक पार्षद पति भी संक्रमित पाए गए हैं. महापौर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे शहर में खलबली मच गई है. निगम आयुक्त सहित निगम के ही एक इंजीनियर के संक्रमित होने के बाद निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन भी 13 अगस्त को सामान्य सभा की बैठक के दौरान तबीयत खराब होने के बाद घर चले गए थे, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी.
प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों में मचा हड़कंप
वहीं बीते दिनों यानी स्वातंत्रता दिवस के दिन उच्च शिक्षा मंत्री ,कलेक्टर ,एसपी ,संभाग के कमिश्नर ,विधायक , जिला पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस नेताओं के साथ मेयर की मुलाकात हुई थी. अब महापौर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारी दहशतजदा हैं. वहीं सोमवार को जिले में 42 मरीजों की पुष्टि की गई थी, जिनमें से बिलासपुर शहर से 15, कोटा ब्लॉक से 3, बिल्हा ब्लॉक से 6, तखतपुर ब्लॉक से 7 और मस्तूरी ब्लॉक में 1 मरीज शामिल हैं.
पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना से 6 की मौत, 372 नए मरीज मिले
बता दें कि बिलासपुर में अब तक 1027 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 780 लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका हैं. वहीं सोमवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 239 हो गई हैं, जिनका इलाज अभी जारी है. वहीं बिलासपुर में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी हैं.