बिलासपुर: बिलासपुर शहर के रिंग रोड के 2 नंबर मंगला चौक में शनिवार सुबह तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गया था. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन कॉम्प्लेक्स में मेडिकल शॉप और ज्वेलरी शॉप का पूरा सामान दबकर बर्बाद हो गया था.
महापौर ने कही कार्रवाई की बात: बताया जा रहा है कि स्मार्ट सिटी के लिए नाला तैयार किया जा रहा है. इसे लेकर खुदाई की जा रही थी, जिसके कारण बिल्डिंग का बेस कमजोर हो गया और पूरा भवन जमींदोज हो गया. इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. बेतरतीब खुदाई और निर्माण को लेकर बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव ने स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर और नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
पूरे शहर में स्मार्ट सिटी की ओर से बेतरतीब काम करवाया जा रहा है. इसीका नतीजा है कि मंगला चौक का कॉम्प्लेक्स भरभरा कर गिर गया. यह बहुत बड़ी घटना है. इस घटना में भले ही किसी के हताहत होने की जानकारी तो नहीं है. लेकिन यह बिल्डिंग आवासीय होता तो आज बहुत बड़ी घटना घट गई होती. सैकड़ों लोगों की इसमें जान भी जा सकती थी. नगर निगम कमिश्नर के लापरवाही पूर्वक कार्य करवाने की वजह से यह घटना घटी है. इसके बदले उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. -रामशरण यादव, महापौर
बारिश के कारण तैयार किया जा रहा था नाला: बिलासपुर शहर में इन दिनों सभी वार्डों में नाली निर्माण का काम चल रहा है. बारिश के दिनों में नाली निर्माण का काम किया जा रहा है जबकि यह काम बारिश पूर्व या बारिश के बाद किया जाता है. इसके अलावा कई ऐसे काम है. जिसकी वजह से आम जनता रोजाना परेशान होती है. स्मार्ट सिटी की ओर से कराए जा रहे काम को गलत तरीके से किया जा रहा है. यही कारण है कि शनिवार को नाला निर्माण के दौरान की गई खुदाई के कारण यह इमारत गिरी.
दोनों व्यापारियों के नुकसान की भरपाई के लिए नगर निगम ठेकेदार संघ को निर्देशित किया गया है. संघ के द्वारा दोनों व्यापारियों को पांच-पांच लाख रूपए मुवावजा के तौर पर दिए जाएंगे. ठेकेदार संघ ने दोनों व्यापारियों को पांच-पांच लाख रुपए का मुवावजा देने की घोषणा की है. -शैलेश पांडेय, विधायक
उचित कार्रवाई का आश्वासन: बता दें कि इमारत गिरने की घटना में दो व्यापारियों को बहुत नुकसान हुआ है. इस बिल्डिंग में नीचे के मंजिल पर मेडिकल और फर्स्ट फ्लोर में ज्वेलरी शॉप है. बिल्डिंग गिरने की वजह से दोनों ही दुकान में रखे लाखों रुपए के सामान बिल्डिंग के साथ जमींदोज हो गए. मामले में बिलासपुर शहर विधायक शैलेश पांडेय मौके पर पहुंचे थे और नगर निगम कमिश्नर को जांच के निर्देश दिए. 3 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने की बात कही थी. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है.