बिलासपुर: एसईसीएल में फायर सिस्टम खरीदी टेंडर को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है. कोर्ट में लगी जनहित याचिका में गुरुवार को सुनवाई हुई. दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने एसईसीएल के मुख्य सतर्कता आयुक्त और मुख्य सतर्कता अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. अब इस मामले में 2 महीनें बाद सुनवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा मॉनसून सत्र 2022 : जानिए कब होंगी विधानसभा में बैठकें ?
फायर सिस्टम की खरीदी में गड़बड़ी: एसईसीएल के चिरमिरी क्षेत्र में फायर सिस्टम की खरीदी में भारी गड़बड़ी को लेकर हाई कोर्ट में याचिका लगी है. जनहित याचिका में जानकारी देते हुए आरटीआई कार्यकर्ता सत्य पूजन मिश्रा ने अधिवक्ता जयप्रकाश शुक्ल के माध्यम से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. याचिका में बताया गया है कि टेंडर के माध्यम से घटिया सामग्री की खरीदी की गई है, जो आपातकाल में उपयोगी नहीं होगी. इस तरह करोड़ों का घोटाला इस सार्वजनिक उपक्रम में किया गया है.
पता चला कि ज्यादा दाम में इस तरह उपकरण खरीदे गए हैं. जिनमें ठेकेदार से लेकर प्रबंधन के लोग तक शामिल है. इस मामले में उन्होंने एक जनहित याचिका दायर की. याचिका के माध्यम से बताया गया है कि कर्मचारियों के जान को जोखिम में डाला जा रहा है. आग लगने की कोई बड़ी घटना कभी हो जाएगी तो खरीदे गए फायर सिस्टम से आग पर काबू नहीं पाया जा सकेगा. फायर सिस्टम का स्तर घटिया होने की वजह से इसका उपयोग सही ढंग से नहीं हो पाएगा. कभी दुर्घटना होने पर बड़ी जनहानि हो सकती है.