बिलासपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों ने नामांकन भरा. बिलासपुर में भी सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन भरा. कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष पांडेय ने नसबंदी कांड को याद किया तो बिल्हा से कांग्रेस प्रत्याशी सियाराम कौशिक ने भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.
लज्जाहीन नेता को भाजपा ने बनाया प्रत्याशी: बिलासपुर प्रत्याशी शैलेष पांडेय ने पूर्व मंत्री व भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल और उनके पहले के कार्यकाल में हुए मामलों को लेकर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि बिलासपुर में सीवरेज योजना के कारण शहर को 20 साल में खोदापुर बना दिया. नसबंदी कांड को एक बार फिर याद कर शैलेष पांडेय ने अमर अग्रवाल को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि अमर अग्रवाल के कार्यकाल में नसबंदी कांड में 13 महिलाओं की मौत का जिम्मेदार अमर अग्रवाल है. इसे बिलासपुर की जनता के साथ ही पूरे देश ने देखा है. ऐसे लज्जाहीन नेता को भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.
भाजपा पर लगाया झूठ बोलने का आरोप: बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी सियाराम कौशिक ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. उनके विधान सभा क्षेत्र के भाजपा से प्रत्याशी धरमलाल कौशिक के चुनाव लड़ने पर कौशिक वर्सेस कौशिक पर सियाराम ने भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार बनने के बाद किसानों के लिए कर्जमाफी, राजीव गांधी न्याय योजना, 20 क्विंटल धान खरीदी जैसे बड़े बड़े काम किए गए हैं निश्चित ही इसका फल मिलेगा. एक बार फिर छत्तीसगढ़ में भाजपा को हराकर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.
बिलासपुर में चुनाव से पहले पुलिस की कार्रवाई: बिलासपुर में चुनाव को देखते हुए पुलिस ने आदतन अपराधियों और आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की. अक्टूबर के महीने में कुल 1402 अपराधियों पर कार्रवाई की गई है. जबकि पिछले 10 महीने में 19544 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. है 2022 में पूरे साल में कुल 3803 लोगो और 2021 में 1,858 लोगो पर एक्शन लिया गया था.