बिलासपुर: complaint against baba ramdev राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक को उनके बिलासपुर प्रवास के दौरान जिला महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने रामदेव बाबा के खिलाफ शिकायत की है. दरअसल बाबा रामदेव ने पुणे में हुए एक कार्यक्रम में महिलाओं के पहनावे को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी और मजाक उड़ाया था. जिसके बाद उनके इस कथन को लेकर बिलासपुर महिला कांग्रेस ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को इसकी शिकायत की है और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
बाबा रामदेव पर अभद्र टिप्पणी का आरोप: बिलासपुर महिला कांग्रेस ने राज्य महिला आयोग को सोमवार को बिलासपुर में एक शिकायती पत्र सौंपा है. इस पत्र में लिखा गया है है कि" रामदेव ने योग शिविर पुणे, महाराष्ट्र में नारियों के पहनावा को लेकर सार्वजनिक तौर पर अभद्र टिप्पणी किया था. उस शिविर में बहुत सारी महिलाएं शामिल थी". रामदेव बाबा ने कहा था "महिलाएं साड़ी सलवार और सूट में अच्छी लगती है, और मेरी तरह से कुछ ना भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं." बाबा रामदेव का उक्त बयान घोर आपत्तिजनक बताया जा रहा है.
"भारतीय धर्म संस्कृति में नारी का सम्मान सबसे ऊंचा": इस मामले को लेकर बिलासपुर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सीमा घृतेश ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक को शिकायत की है. शिकायत में बताया गया है कि "बाबा रामदेव स्वयं को हिंदू धर्म, संस्कृति, सभ्यता एवं परंपरा का संवाहक के रूप में प्रस्तुत करते हैं. जबकि उनका वास्तविक चरित्र उनका बयान दिखाता है. बाबा रामदेव का योग के प्रति कैसा सोच और कैसा विचार है. जबकि भारतीय धर्म संस्कृति में नारी का सम्मान सबसे ऊंचा रखा गया है."
"बाबा रामदेव का बयान नारी जाति के खिलाफ": शिकायत में कहा गया है कि "बाबा रामदेव का बयान नारी जाति के मान और सम्मान को ठेस पहुंचा रहा है. नारी जाति अपने आप को अपमानित महसूस कर रही है. साथ ही भविष्य में बाबा रामदेव द्वारा नारियों के प्रति अपशब्द को रोका जाए जिसके लिए लगातार कार्रवाई करने के लिए मांग हो रही है."
यह भी पढ़ें: Bilaspur crime news सिरफिरे युवक ने महिला पर चाकू से किया हमला, महिला अस्पताल में भर्ती
राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजेंगे पत्र: छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बताया कि "बिलासपुर की जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ने शिकायती पत्र दिया है. शिकायती पत्र में रामदेव बाबा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायती पत्र भेजेंगे और इस पर कार्रवाई करने की अनुशंसा करेंगे."