ETV Bharat / state

Diesel Thieves Beaten In Bilaspur: बिलासपुर में ट्रक से डीजल की चोरी, ट्रक ड्राइवरों ने चोरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो हुआ वायरल - सकरी थाना क्षेत्र

Diesel Thieves Beaten In Bilaspur: बिलासपुर में ट्रक से डीजल की चोरी कर रहे चोर गिरोह को ट्रक ड्राइवरों ने रंगे हाथों पकड़ा. इसके बाद चोरों की जमकर पीटाई कर दी. ट्रक ड्राइवरों ने चोरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई की बात कही है.

Diesel Thieves Beaten In Bilaspur
बिलासपुर में ट्रक से डीजल की चोरी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 6, 2023, 8:24 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 10:33 PM IST

ट्रक ड्राइवरों ने चोरों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

बिलासपुर: बिलासपुर से चोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां डीजल चोरी करने वाले गैंग को कुछ ट्रक ड्राइवरों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. ये चोर ट्रक से डीजल की चोरी करते थे. इन चोरों के पास लग्जरी कार भी था, जिसमें ट्रक ड्राइवरों ने तोड़फोड़ किया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र का है. इस क्षेत्र में ट्रकों से डीजल चोरी करने की शिकायत लगातार सामने आ रही थी. इस बीच एक दिन ट्रक ड्राइवर सद्दाम खान अन्य ट्रक ड्राइवरों के साथ खाना खाने के लिए सकरी के संम्बलपुरी के पास यादव ढाबा पर आया. तभी कुछ लोग शोर मचाने लगे. जब लोग इकट्ठा हुए तो पता चला कि डीजल चोर गिरोह के कुछ लोग बाकायदा हथियार लेकर ट्रकों से डीजल की चोरी कर रहे थे. ये चोर बड़े-बड़े केन लेकर ट्रकों से डीजल निकाल रहे थे. ये देख सभी ने चोरों की जमकर पिटाई कर दी.

वायरल वीडियो 4 से 5 दिन पुराना है. दोनों पक्षों में मारपीट करने वाले और डीजल चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. -राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी, सकरी थाना

Bilaspur Tonhi Harassment Case: बिलासपुर में टोनही होने का आरोप लगाकर मारपीट, पीड़ित परिवार पहुंचा थाने
Bilaspur Lawyer Doctor Assault: बिलासपुर में डॉक्टर और वकील के बीच हुई जमकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Raipur Airport Fight video viral: रायपुर एयरपोर्ट पर दो ट्रेवल एजेंसियों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

वीडियो हुआ वायरल: इस बीच किसी ने इस पूरे वाकए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि ट्रक ड्राइवर चोरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं. इतना ही नहीं ट्रक ड्राइवरों ने चोरों की लग्जरी कार में भी तोड़फोड़ की है. साथ ही उन्हें गालियां भी दे रहे हैं. इस पूरे मामले में वीडियो वायरल होने के बाद सकरी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की बात कही है. पुलिस की मानें तो ये वीडियो 4-5 दिन पुराना है.

ट्रक ड्राइवरों ने चोरों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

बिलासपुर: बिलासपुर से चोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां डीजल चोरी करने वाले गैंग को कुछ ट्रक ड्राइवरों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. ये चोर ट्रक से डीजल की चोरी करते थे. इन चोरों के पास लग्जरी कार भी था, जिसमें ट्रक ड्राइवरों ने तोड़फोड़ किया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र का है. इस क्षेत्र में ट्रकों से डीजल चोरी करने की शिकायत लगातार सामने आ रही थी. इस बीच एक दिन ट्रक ड्राइवर सद्दाम खान अन्य ट्रक ड्राइवरों के साथ खाना खाने के लिए सकरी के संम्बलपुरी के पास यादव ढाबा पर आया. तभी कुछ लोग शोर मचाने लगे. जब लोग इकट्ठा हुए तो पता चला कि डीजल चोर गिरोह के कुछ लोग बाकायदा हथियार लेकर ट्रकों से डीजल की चोरी कर रहे थे. ये चोर बड़े-बड़े केन लेकर ट्रकों से डीजल निकाल रहे थे. ये देख सभी ने चोरों की जमकर पिटाई कर दी.

वायरल वीडियो 4 से 5 दिन पुराना है. दोनों पक्षों में मारपीट करने वाले और डीजल चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. -राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी, सकरी थाना

Bilaspur Tonhi Harassment Case: बिलासपुर में टोनही होने का आरोप लगाकर मारपीट, पीड़ित परिवार पहुंचा थाने
Bilaspur Lawyer Doctor Assault: बिलासपुर में डॉक्टर और वकील के बीच हुई जमकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Raipur Airport Fight video viral: रायपुर एयरपोर्ट पर दो ट्रेवल एजेंसियों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

वीडियो हुआ वायरल: इस बीच किसी ने इस पूरे वाकए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि ट्रक ड्राइवर चोरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं. इतना ही नहीं ट्रक ड्राइवरों ने चोरों की लग्जरी कार में भी तोड़फोड़ की है. साथ ही उन्हें गालियां भी दे रहे हैं. इस पूरे मामले में वीडियो वायरल होने के बाद सकरी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की बात कही है. पुलिस की मानें तो ये वीडियो 4-5 दिन पुराना है.

Last Updated : Oct 6, 2023, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.